ऐपशहर

सूखे की मार झेल रहे दो गांवों को गोद लिया आमिर खान ने

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्मों के साथ सामाजिक कार्यों में भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। खबर है कि आमिर ने महाराष्ट्र में सूखा पीड़ित गांवों का दौरा करते हुए दो सबसे पीड़ित गांवों 'ताल' और 'कोरेगांव' को गोद ले लिया है...

एजेंसियां 20 Apr 2016, 8:57 am
बॉलिवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्मों के साथ सामाजिक कार्यों में भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। खबर है कि आमिर ने महाराष्ट्र में सूखा पीड़ित गांवों का दौरा करते हुए दो सबसे पीड़ित गांवों 'ताल' और 'कोरेगांव' को गोद ले लिया है। बता दें कि इन दिनों महाराष्ट्र के कई गांव सूखे की चपेट में हैं। बॉलिवुड ऐक्टर नाना पाटेकर के साथ-साथ अक्षय कुमार ने भी सूखा पीड़ितों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है और अक्षय ने सूखे की समस्या से निपटने के लिए 50 लाख रुपए की राशि की मदद की है।
नवभारतटाइम्स.कॉम aamir khan adopts two drought hit villages of maharashtra
सूखे की मार झेल रहे दो गांवों को गोद लिया आमिर खान ने


आमिर खान इससे पहले से महाराष्ट्र में पानी से जुड़ी समस्या पर भी ऐक्टिव होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने जल संरक्षण जागरुकता अभियान के तहत महाराष्ट्र स्थित औरंगाबाद के बीड़ का दौरा भी किया था और इस दौरान महाराष्ट्र में जलयुक्त शिविर अभियान का समर्थन किया था।

फिल्मी खबरें फेसबुक पर पढ़ें, लाइक करें NBT Movies

आपको बता दें कि 2001 में गुजरात में आए भयानक भूकंप के बाद भी आमिर ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए कच्छ के गांवों को गोद लिया था। इसके बाद आमिर ने अपनी फिल्म 'पीके' के प्रमोशन के दौरान अपने पैतृक गांव अख्तियारपुर को गोद लेने की घोषणा की थी, जो हरदोई जिले में आता है। गांव में बुनियादी जरुरतें जैसे सड़क, बिजली, पानी और शौचालय के अभाव तथा बदहाली को देखते हुए उन्होंने इस गांव को गोद लेने का फैसला लिया था।

गौरतलब है कि आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'दंगल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्‍म में आमिर एक पहलवान के किरदार में नजर आएंगे और अपने इस किरदार के लिए आमिर ने अपना वजन बढ़ाकर 90 किलो कर लिया था।

नाना इस मुद्दे को लेकर काफी ऐक्टिव हैं और बॉलिवुड के कुछ अन्य हस्तियों के साथ सूखा की मार झेल रहे किसानों की मदद के लिए फंड्स इकट्ठा करने के काम में लगे हैं।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग