ऐपशहर

संगीत पहल के जरिए बेहतरीन चाइल्‍ड डांसरों को बढ़ावा दे रहे हैं रणवीर सिंह

रणवीर का म्यूजिक वेंचर 'IncInk' एक ऐसा प्रॉजेक्ट है जिसका उद्देश्य भारत के संगीत परिदृश्य से होमटाउन आर्टिस्‍टों की खोज करना और उन्‍हें पोषित कर बढ़ावा देना है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 2 Aug 2019, 1:47 pm
रणवीर सिंह बॉलिवुड के सबसे बिजी ऐक्‍टर्स में से एक हैं। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्‍म '83' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्‍म में वह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के रोल में नजर आएंगे।
नवभारतटाइम्स.कॉम रणवीर सिंह
रणवीर सिंह


इस बीच रणवीर अपनी संगीत पहल के जरिए शानदार चाइल्‍ड डांसरों को प्रमोट कर रहे हैं। दरअसल, उनका म्यूजिक वेंचर 'IncInk' एक ऐसा प्रॉजेक्ट है जिसका उद्देश्य भारत के संगीत परिदृश्य से होमटाउन आर्टिस्‍टों की खोज करना और उन्‍हें पोषित कर बढ़ावा देना है।

हाल ही में रिलीज हुए सिंगल 'पाठशाला' के जरिए वेंचर ने असली हिप हॉप फेम के अपने दूसरे आर्टिस्‍ट स्पिटफायर उर्फ नितिन मिश्रा को लॉन्च किया। यह गाना इंडियन एजुकेशन सिस्‍टम पर एक कॉमेंट्री है।

इससे पहले रणवीर ने 11 बेहद प्रतिभाशाली चाइल्‍ड डांसरों को डांसिंग स्किल्स चमकाने के लिए अपना प्‍लैटफॉर्म दिया है। 11 में से 10 बच्चों को डांस रिऐलिटी शो 'डांस इंडिया डांस- बैटल ऑफ चैंपियंस' में जगह मिली है।

इनमें से मिष्टी (12), अमीषा (14), दित्या सागर भांडे (12), प्राची अखिलेश शर्मा (9), अंशुल कुमार (17), स्वयं भडेकर (15), आर्या आनंद पाटिल (11), मोहम्मद शहजान हुसैन (13) और योगेश शर्मा (16) इस समय कॉम्पिटिशन जीतने के लिए मैदान में हैं। ये सभी म्‍यूजिक विडियो में नजर आ चुके हैं।

एक सूत्र ने बताया, 'रणवीर की पहल भारत के शानदार कलाकारों की मदद करने के लिए एक बड़ा मंच है। टीम नए टैलंट के लिए लगातार स्काउटिंग कर रही है। यही नहीं, उनके हालिया म्‍यूजिक विडियो में भी वह स्पष्ट थे कि देश के कुछ बेहतरीन चाइल्‍ड डांसरों का प्रदर्शन करेंगे और म्‍यूजिक विडियो के जरिए उनकी प्रतिभा सामने लाएंगे।'

इस क्रिएटिव कॉन्‍सेप्‍ट के पीछे IncInk के को-फाउंडर नेवेर एरानी का दिमाग है जिसे सभी ने नोटिस किया। इंडियन म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री ने भी इस लेबल की सराहना की है।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग