ऐपशहर

The Kashmir Files: फारूक अब्दुल्ला के बयान पर भड़कीं पल्लवी जोशी, कहा- 700 लोग झूठ नहीं बोलते हैं

हाल में ही जम्मू एंड कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को लेकर बयान दिया था कि अगर इसके लिए वह दोषी पाए जाते हैं तो वह सूली पर चढ़ने को तैयार हैं। उनके इस बयान पर अब 'द कश्मीर फाइल्स' की ऐक्ट्रेस पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) का रिएक्शन सामने आया है।

Edited byवर्षा | नवभारतटाइम्स.कॉम 25 Mar 2022, 5:52 pm
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) विवादों और प्रशंसा दोनों को लेकर खासा चर्चा में रही। फिल्म इतनी ज्यादा चर्चा में रही कि एक ओर बॉक्स ऑफिस पर इसने 200 करोड़ की कमाई का अद्भुत आकंड़ा छुआ तो दूसरा देशभर में कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया। मनोरंजन जगत ही नहीं राजनीतिक गलियारों में भी इसकी जमकर चर्चा हुई। हाल में ही जम्मू एंड कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने इस फिल्म को लेकर बयान दिया था कि अगर इसके लिए वह दोषी पाए जाते हैं तो वह सूली पर चढ़ने को तैयार हैं। उनके इस बयान पर अब 'द कश्मीर फाइल्स' की ऐक्ट्रेस पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) का रिएक्शन सामने आया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम actress Pallavi Joshi React on former jammu and kashmir cm Farooq Abdullah


पल्लवी जोशी ने फारूक अब्दुल्ला के दिए बयान पर जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म में कुछ भी गलत नहीं दिखाया है। उन्होंने चार साल की रिसर्च और दस्तावेजों के आधार पर इस फिल्म का निर्माण किया है। आज भी उनके पास वो तमाम वीडियो व रिसर्च मौजूद है जिसमें सरकारी कर्मचारियों से लेकर प्रशासन व पुलिस के सभी के बयान शामिल हैं। 700 लोग झूठ नहीं बोलते हैं।

The Kashmir files : 'कश्मीरी पंडितों ने अपनी मर्जी से छोड़ा कश्मीर', नैशनल कॉन्फ्रेंस नेता मुस्तफा कमाल का शर्मनाक बयान The Kashmir Files: आतंकवाद वाले लोग कर रहे हैं दुष्प्रचार.. लखनऊ में द कश्मीर फाइल्स पर ये क्या बोल गए विवेक अग्निहोत्री
ऐक्ट्रेस ने ये भी कहा कि कश्मीरी पंडितों की दर्दनीय हत्या के से दो दिन पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वह तो लंदन निकल गए थे। इस दौरान जगमोहन को गवर्नर बनाया गया लेकिन जम्मू में मौसम खराब होने की वजह से उन्हें वहीं रोकना पड़ा और इस समय ये निर्मम हत्याओं को अंजाम दिया गया।
लेखक के बारे में
वर्षा
नवभारत टाइम्स में डिजिटल प्रड्यूसर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में पांच सालों से अधिक का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से मास मीडिया में ग्रैजुएशन और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) से जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। अभी तक स्कूपव्हूप, इंडिया न्यूज से लेकर वन इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हैं।... और पढ़ें

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग