ऐपशहर

श्रीदेवी की अंतिम विदाई पर मीडिया पर सोनम कपूर ने निकाली ऐसे भड़ास

अपनी गजब की ऐक्टिंग और चुलबुल अदाओं से सबको दीवाना बना लेने वाली ऐक्ट्रेस श्रीदेवी के असमय देहांत पर उनके पूरे परिवार के साथ ही सारा देश शोक में डूब हुआ है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 1 Mar 2018, 6:47 pm
अपनी गजब की ऐक्टिंग और चुलबुल अदाओं से सबको दीवाना बना लेने वाली ऐक्ट्रेस श्रीदेवी के असमय निधन पर उनके पूरे परिवार के साथ ही सारा देश शोक में डूबा हुआ है। उनकी अंतिम यात्रा के समय उनकी सिर्फ एक झलक पाने के लिए जैसे देशभर से आई फैन्स की भारी भीड़ उमड़ी, उसे देखकर साफ हो जाता है कि श्रीदेवी के प्रति लोगों के दिल में कितना प्यार-सम्मान आज भी मौजूद है।
नवभारतटाइम्स.कॉम sonam1


मगर जहां पूरा कपूर परिवार इस दुखद घड़ी में अपनी करीबी श्रीदेवी को भारी मन से उनकी अंतिम यात्रा पर भेज रहा था, वहीं उनकी भतीजी ऐक्ट्रेस सोनम कपूर को एक बात को लेकर खासा गुस्सा था। दरअसल सोशल हुए एक विडियो में सोनम मीडिया के बुरे व्यवहार को लेकर कड़ी फटकार लगाती हुई नजर आ रही हैं। विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करेंः


वहीं कल देर शाम मीडिया कपूर,अय्यपन और मारवाह परिवार ने भी एक स्टेटमेंट जारी कर अब इससे संबंधित खबरों पर विराम लगाते हुए परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की है।

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on Feb 28, 2018 at 6:18am PST

इसके साथ ही श्रीदेवी के पति फेमस फिल्म प्रड्यूसर-डायरेक्टर बोनी कपूर ने भी अपनी ओर से श्रीदेवी के ट्विटर अकाउंट पर अलविदा कहता प्यार भरा संदेश शेयर किया है। जिसमें मीडिया से अपील करने के साथ ही बोनी,अपने परिवार खासकर बड़े बेटे अर्जुन और बेटी अंशुला के साथ ही करोड़ों फैन्स का तहेदिल से शुक्रिया अदा करना नहीं भूले।


यहां बता दें कि पिछले महीने की 24 तारीख को श्रीदेवी का निधन परिवार की एक शादी के दौरान दुबई में हो गया था। उनकी मौत के बाद फरेंसिक जांच में 54 वर्षीय श्री के अपने ही होटेल के बाथटब में चक्कर खाने के बाद दुर्घटनावश डूबने से मरने की बात सामने आई। बहरहाल, ये तो हम सभी मानेंगे कि श्रीदेवी जैसी सुपरस्टार के इस तरह असमय चले जाने के बाद उनकी छवि को किसी भी तरह धूमिल करना दिवगंत आत्मा ही नहीं उनके परिवार के साथ भी अन्याय होगा।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग