ऐपशहर

Rudra- The Edge Of Darkness trailer: अजय देवगन की पहली वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज, छा गई हैं राशि खन्ना

अजय देवगन अपनी पहली वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस सायकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर में अजय के साथ राशि खन्ना, एशा देओल, अतुल कुलकर्णी, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी, सत्यदीप मिश्रा और मिलिंद गुणाजी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Edited byनीरज वर्मा | नवभारतटाइम्स.कॉम 14 Feb 2022, 3:37 pm
पिछले काफी समय से अजय देवगन के ओटीटी पर डेब्यू वाली वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' का इंतजार किया जा रहा था। अब फाइनली इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह एक क्राइम-थ्रिलर सीरीज है जिसमें अजय देवगन के अलावा राशि खन्ना, एशा देओल, अतुल कुलकर्णी, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी, सत्यदीप मिश्रा और मिलिंद गुणाजी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम rudra
'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' में अजय देवगन


यह वेब सीरीज कुल 6 एपिसोड की होगी। यह साइकलॉजिकल ड्रामा ब्रिटिश सीरीज लूथर का हिंदी अडैप्टेशन है जिसमें लीड रोल में इदरिस एल्बा नजर आए थे। 'रुद्र' में अजय देवगन एसीपी रुद्र वीर सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं। राशि खन्ना एक सायकोपैथ आलिया के किरदार में नजर आ रही हैं। ट्रेलर में जहां अजय देवगन के डायलॉग्स जान डाल रहे हैं वहीं राशि खन्ना पूरे ट्रेलर में छाई हुई हैं। देखें, इस सीरीज का ट्रेलर:

'रुद्र' में एशा देओल ने अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाया है जिसका अपने पति के साथ रिश्ता अच्छा नहीं है। राजेश मापुश्कर के डायरेक्श में बनी यह वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 मार्च 2022 से स्ट्रीम होने लगेगी। इस वेब सीरीज को हिंदी के अलावा मराठी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और बांग्ला भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

अजय देवगन की बात करें तो वह इस सीरीज के अलावा जल्द ही आलिया भट्ट के साथ 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आएंगे जो 25 फरवरी को रिलीज होगी। इसके अलावा अजय देवगन जल्द ही 'मैदान', 'RRR', 'रनवे 34'और 'थैंक गॉड' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।
लेखक के बारे में
नीरज वर्मा

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग