ऐपशहर

1990 के दशक में मेरे घर पर 48 घंटे तक रेड चली थी: अजय देवगन

बता दें, अजय की आने वाली फिल्म 'रेड' सच्ची घटना पर आधारित है ज‍िसमें वह इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट के अफसर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में उनके ऑपोजिट इलियाना डीक्रूज हैं जो उनकी पत्नी के किरदार में द‍िखेंगी।

एजेंसियां 7 Mar 2018, 9:20 am
बॉलिवुड ऐक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड' रिलीज के लिए तैयार है। अजय खुद फिल्म का जगह-जगह प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म की कहानी पर बात करते हुए अपने कई अनुभव शेयर किए।
नवभारतटाइम्स.कॉम अजय देवगन
अजय देवगन


अजय ने बताया, '1990 के दशक में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मेरे घर में रेड डाली थी। उस वक्त मैं शूटिंग में बिजी होने के नाते घर पर नहीं था। डिपार्टमेंट की रेड करीब 48 घंटे तक चली थी लेकिन अफसरों को खाली हाथ लौटना पड़ा था।'

बता दें, अजय की फिल्म 'रेड' सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें वह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में उनके ऑपोजिट इलियाना डीक्रूज हैं जो उनकी पत्नी के किरदार में दिखेंगी। दोनों ने इससे पहले फिल्म 'बादशाहो' में काम किया है। 'रेड' का डायरेक्शन राजकुमार गुप्ता ने किया है। यह फिल्म 16 मार्च को देशभर में रिलीज होगी।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग