ऐपशहर

देखिए, 'गोल्ड' के रोमांटिक मेलोडी 'नैनों ने बांधी' में अक्षय और मौनी का रोमांस

अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'गोल्ड' के मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'नैनों ने बांधी' लॉन्च किया है। इस सॉन्ग में टीवी की फेमस अदाकारा मौनी रॉय और बॉलिवुड स्टार अक्षय कुमार की केमिस्ट्री नजर आ रही है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 7 Jul 2018, 9:26 am
अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'गोल्ड' के मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'नैनों ने बांधी' लॉन्च किया है। इस सॉन्ग में टीवी की फेमस अदाकारा मौनी रॉय और बॉलिवुड स्टार अक्षय कुमार की केमिस्ट्री नजर आ रही है।
नवभारतटाइम्स.कॉम gold-song


इस गाने में मौनी ट्रडिशनल बंगाली साड़ियों में दिख रही हैं और अक्षय भी बंगाली बाबू के किरदार में दिख रहे हैं। गाने का पूरा नजारा 40 के दशक के अंत का नजर आ रहा है, जहां आपको घोड़ागाड़ी, पुराने स्टाइल के लैंडलाइन फोन जैसी कई चीजें दिख जाएंगी। इस रोमांटिक मेलोडी को तैयार किया है संगीतकार अर्को प्रावो मुखर्जी और यासिर देसाई ने, जिसे सुनते ही समझिए आप इस गाने में खो जाएंगे।


फिल्म की कहानी आजादी से ठीक पहले की है, जो एक बंगाली हॉकी कोच तपन दास और उनके महत्वाकांक्षाओं पर बेस्ड है। तपन दास, जिनकी तमाम कोशिशों के बाद भारतीय हॉकी टीम को ओलिम्पिक में उतारा गया था और स्वतंत्र भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल हासिल करके भारत का नाम गर्व से ऊपर किया था। हालांकि, इस सफर की शुरुआत तो 1936 में ही शुरू हो गई थी, लेकिन इन कोशिशों को लक्ष्य तक पहुंचने में 12 साल का लंबा वक्त लग गया। भारत ने 12 अगस्त 1948 में ओलिम्पिक में एक आजाद देश के रूप में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता था।

फिल्म में अक्षय और मौनी के अलावा, कुणाल कपूर, अमित साध, विनीत सिंह, सनी कौशल जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म की शूटिंग लंदन और भारत में हुई है, ताकि उस वक्त की कहानी को पर्दे पर उसके अपने ओरिजनल अंदाज़ में उतारा जा सके। रितेश सिद्धवानी, फरहान अख्तर द्वारा प्रड्यूस की गई इस फिल्म का निर्देशन किया है रीमा कागती ने, जो इसी साल 15 अगस्त के मोके पर रिलीज़ हो रही है।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग