ऐपशहर

Shocking! इन 3 देशों में बैन हुई अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम', इस सीन पर विवाद

खबर है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) को 3 अरब देशों में बैन कर दिया गया है। वहां के सेंसर बोर्ड ने फिल्म के एक सीन पर आपत्ति जताई है। पूरा मामला क्या है, जानें:

नवभारतटाइम्स.कॉम 23 Aug 2021, 8:29 am
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जब अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) को थिअटर्स में रिलीज करने का फैसला किया तो फैन्स के साथ-साथ थिअटर्स के मालिकों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। आखिर एक लंबे वक्त के बाद कोई फिल्म थिअटर्स में रिलीज होने जा रही थी। 19 अगस्त को रिलीज हुई 'बेल बॉटम' को जहां भारत में दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है, वहीं खबर है कि इसे सऊदी अरब, कुवैत और कतर में बैन कर दिया गया है। आखिर क्या वजह है कि इस फिल्म को तीन अरब (Bell Bottom banned) देशों में बैन कर दिया गया है?
नवभारतटाइम्स.कॉम bell bottom banned


दरअसल 'बेल बॉटम' में उस वक्त के दौरान की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जब स्वर्गीय इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) भारत की प्रधानमंत्री थीं। 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीन अरब देशों के सेंसर बोर्ड ने 'बेल बॉटम' के एक सीन पर आपत्ति जताई है। वहां के फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने 'एतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़' करने के कारण फिल्मों के अपने यहां रिलीज करने से इनकार कर दिया है।

पढ़ें: Bell Bottom Box Office Day 3: 'बेल बॉटम' को वीकेंड का मिला फायदा, तीसरे दिन थोड़ी बढ़ी कमाई

इस सीन के कारण फिल्म की रिलीज पर बैन

जिस सीन पर आपत्ति जताई जा रही है, वह फिल्म के सेकंड हाफ में आता है, जिसमें दिखाया गया है कि प्लेन को हाईजैक करके लाहौर से दुबई लाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया कि असल में यह घटना साल 1984 में हुई थी और तब संयुक्त अरब अमीरात के तत्कालीन रक्षा मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने व्यक्तिगत रूप से उस स्थिति को संभाला था और वहीं के अधिकारियों ने ही हाइजैकर्स को पकड़ा था।

फिल्म की कमाई पर असर

सोर्स ने आगे बताया है कि हो सकता है कि वहां सेंसर बोर्ड ने उसी सीन पर आपत्ति जताई होगी और फिल्म को रिलीज करने से इनकार कर दिया होगा। बता दें कि 'बेल बॉटम' में अक्षय कुमार के अलावा लारा दत्ता (Lara Dutta), वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) हैं। चूंकि देश भर में सिनेमाघर अभी सिर्फ 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ ही खुले हैं, इसलिए इसका असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिला है।

Boxofficeindia.com के मुताबिक, 19 अगस्त को रिलीज हुई 'बेल बॉटम' ने जहां पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्‍म की कमाई बढ़ने की बजाय घट गई। हालांक वीकेंड पर फिल्म की कमाई में कुछ इजाफा देखा गया।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग