ऐपशहर

पुराना ट्वीट डिलीट कर विवाद में घिरे अक्षय कुमार

बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार एक अजीब विवाद में घिर गए हैं। दरअसल यह नोटिस में आया है कि अक्षय ने साल 2012 के दौरान किया गया अपना एक ट्वीट डिलीट कर दिया है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 23 May 2018, 9:44 am
बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार एक अजीब विवाद में घिर गए हैं। दरअसल यह नोटिस में आया है कि अक्षय ने साल 2012 के दौरान किया गया अपना एक ट्वीट डिलीट कर दिया है। इस ट्वीट में उन्होंने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर तत्कालीन यूपीए सरकार पर सवाल उठाए थे।
नवभारतटाइम्स.कॉम akshay


बता दें कि हाल में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं और सरकार से इनके दाम कम कर दिए जाने की गुहार कर रहे हैं। ऐसे समय पर अक्षय अपने पुराने ट्वीट को डिलीट कर विवाद में फंस गए हैं। साल 2012 के इस ट्वीट में अक्षय ने लिखा था, 'दोस्तो, मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हमें अपनी बाइसकिल पर चलना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि सूत्रों के मुताबिक जल्द ही पेट्रोल के दामों में एक और इजाफा होने जा रहा है।'

यही ट्वीट अक्षय ने किया है डिलीट


अक्षय के इस ट्वीट को डिलीट किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनसे और ऐसे ही अन्य सिलेब्रिटीज से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर यूपीए सरकार के समय उन्होंने महंगाई के ऊपर सवाल उठाए तो अब इस पर खामोशी क्यों बरते हुए हैं। देखते हैं कि अब इस विवाद में और किस सिलेब्रिटी को घसीटा जाता है।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग