ऐपशहर

अक्षय कुमार की बड़ी पहल, कश्‍मीर के नीरू गांव में स्‍कूल बिल्डिंग के लिए डोनेट किए 1 करोड़

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस घोषणा के साथ ही स्‍थानीय लोग बेहद खुश हो गए। बता दें, ऐक्‍टर गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में स्थित नियंत्रण रेखा के पास तुलैल के नीरू गांव पहुंचे थे।

नवभारतटाइम्स.कॉम 17 Jun 2021, 4:18 pm
बॉलिवुड के मशहूर ऐक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का भारतीय सेना से कितना लगाव है, यह तो भी सभी जानते हैं। इसी को देखते हुए वह गुरुवार को कश्‍मीर के नीरू गांव पहुंचे। गांव में स्‍कूल के निर्माण के लिए 1 करोड़ का डोनेशन किया। इस घोषणा के साथ ही स्‍थानीय लोग बेहद खुश हो गए।
नवभारतटाइम्स.कॉम Akshay Kumar
Akshay Kumar


अक्षय दोपहर 12 बजे उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में स्थित नियंत्रण रेखा के पास तुलैल के नीरू गांव पहुंचे थे। यहां उन्‍होंने सेना और बीएसएफ जवानों के साथ बातचीत की। यही नहीं, उन्‍होंने फौजियों के साथ जमकर डांस भी किया जिसकी तस्‍वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


अक्षय लगातार कर रहे हैं मदद
खिलाड़ी कुमार का भारतीय सेना और जवानों के प्रति खास लगाव है। साल 2017 में उन्‍होंने फौजियों के लिए 'भारत के वीर' नाम से एक पहल भी शुरू की थी। इसके जरिए देश और जनता की सुरक्षा के कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए अर्धसैनिक बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के परिवारों को सहायता दी जाती है। इसके अलावा देश में फैली कोरोना महामारी के दौरान भी ऐक्‍टर ने करोड़ों का डोनेशन किया है।

अक्षय की फिल्‍मों में देशप्रेम की झलक
अक्षय की फिल्‍मों में भी देशप्रेम की झलक देखने को मिलती है। 'सैनिक', 'बेबी', 'हॉलिडे', 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्‍में इस बात को साबित करती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अब अक्षय 'बेल बॉटम', 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्‍मों में नजर आएंगे।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग