ऐपशहर

अमीषा पटेल पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, हाई कोर्ट ने 2 हफ्ते में मांगा जवाब

अमीषा पटेल पर एक एंटरटेनमेंट कंपनी के प्रोपराइटर ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। झारखंड हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई के दौरान बताया गया कि ऐक्‍ट्रेस ने जो चेक दिया था वह भी बाउंस हो गया है। कोर्ट ने दो हफ्ते के भीतर दोनों पक्षों से जवाब सौंपने को कहा है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 25 Feb 2021, 2:01 pm
बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस अमीषा पटेल पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। मामला झारखंड हाईकोर्ट में है और अदालत ने सुनवाई के बाद ऐक्‍ट्रेस और साथ ही याचिका दायर करने वाले शख्‍स को 2 हफ्तों में लिख‍ित जवाब देने को कहा है। यह मामला फिल्‍म बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये लेने, फिल्‍म नहीं बनने पर पैसे वापस नहीं करने और इसके साथ ही चेक बाउंस का है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Amisha-patel
Amisha Patel accused of fraud of crores of rupees Jharkhand High Court seeks reply in 2 weeks


जस्‍ट‍िस आनंद सेन की अदालत में हुई सुनवाई
इस मामले में एक याचिका झारखंड हाई कोर्ट दायर की गई थी। जिस पर सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 2 सप्ताह में लिखित पक्ष रखने का निर्देश दिया है।
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश आनंद सेन की अदालत में याचिका पर सुनवाई हुई।

फिल्‍म नहीं बनने पर भी नहीं लौटाए पैसे
जस्‍ट‍िस आनंद सेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामले पर सुनवाई की। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता भी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए ही कोर्ट से जुड़े। अमीषा पटेल पर आरोप है कि उनकी कंपनी ने फिल्म बनाने के नाम पर ढाई करोड़ रुपये लिए। लेकिन जब फिल्‍म नहीं बनी तो पैसे लौटाए भी नहीं।

2017 में अमीषा को अजय सिंह ने दिए थे ढाई करोड़ रुपये
कोर्ट में दायर की गई याचिका के मुताबिक, मामला 2017 का है। हरमू हाउसिंग कॉलोनी के एक कार्यक्रम के दौरान अजय कुमार सिंह और अमीषा पटेल की मुलाकात हुई। इसी दौरान फिल्म 'देसी मैजिक' बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह ने ढाई करोड़ रुपये अमीषा पटेल के खाते में ट्रांसफर कर दिए। अजय, लवली वर्ल्‍ड एंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर हैं। फिल्म नहीं बनाने और पैसे वापस नहीं होने के बाद अजय सिंह ने निचली अदालत में शिकायतवाद दर्ज की।

बाउंस हो गया अमीषा पटेल का चेक
अपनी श‍िकायत में अजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि अमीषा पटेल ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। फिल्म नहीं बनने पर उन्होंने पैसे की मांग की थी। ऐक्‍ट्रेस की ओर से उन्हें ढाई करोड़ रुपये का एक चेक दिया था, जो बाउंस हो गया। हाई कोर्ट ने अब मामले की अगली सुनवाई 2 हफ्ते बाद करने के निर्देश दिए हैं।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग