ऐपशहर

सोनू सूद को मिली नई फिल्म 'किसान', अमिताभ बच्चन ने दी बधाई

sonu sood gets a new film kisaan: बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद को नई फिल्म ऑफर हुई है जिसका नाम 'किसान' है। ई निवास के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म को राज शांडिल्य प्रड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने भी सोनू सूद को बधाई दी है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 4 Jan 2021, 12:30 pm
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने और उनके खाने-पीने का इंतजाम करने के लिए बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद की दुनियाभर में काफी तारीफ हुई थी। सोनू सूद अभी भी लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं और इस कारण हमेशा चर्चा में भी बने रहते हैं। अब सोनू सूद को एक नई फिल्म मिली है जिसका नाम 'किसान' है।
नवभारतटाइम्स.कॉम sonu


खबर है कि सोनू सूद के लीड रोल वाली फिल्म 'किसान' को ई निवास डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म को राज शांडिल्य प्रड्यूस करने जा रहे हैं जिन्होंने आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म 'ड्रीमगर्ल' का डायरेक्शन किया था। अभी फिल्म के बाकी कलाकारों की घोषणा नहीं की गई है।

सोनू सूद को मिली इस नई फिल्म के लिए बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है। अमिताभ बच्चन ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, 'सोनू सूद के लीड रोल वाली और ई निवास के डायरेक्शन में बनने वाली 'किसान' के लिए शुभकामनाएं।'

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग