ऐपशहर

ऑडिशन के बाद अमिताभ के पास आया मेसेज 'आपको रिजेक्ट कर दिया गया है'

अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका सिर्फ बीटाउन के सितारे ही नहीं बल्कि फिल्ममेकर्स भी देखते हैं। लेकिन इन्हीं अमिताभ को एक नहीं बल्कि दो बार एक ही जगह ने ऑडिशन के बाद रिजेक्ट कर दिया था।

नवभारतटाइम्स.कॉम 5 Mar 2019, 8:36 am
अमिताभ बच्चन बॉलिवुड के दिग्गज सितारों में से एक हैं। उनकी दमदार अदाकारी से आज के स्टार्स भी प्रेरणा लेते हैं। फिल्ममेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करने की ताक में रहते हैं, लेकिन मौका सिर्फ कुछ को ही मिल पाता है। हालांकि, एक समय था जब ऑडिशन देने के बाद अमिताभ को एक बार नहीं बल्कि दो बार रिजेक्ट कर दिया गया था।
नवभारतटाइम्स.कॉम amitabh


फिल्म 'बदला' के प्रड्यूसर्स में से एक शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के खास इंटरव्यू के पहले पार्ट को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने यूट्यूब पर शेयर किया। इसमें शाहरुख ने बिग बी से उस किस्से के बारे में भी पूछा जब ऑल इंडिया रेडियो से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।

अमिताभ ने बताया कि यह बात बिल्कुल सच है। उन्होंने बताया कि उनकी आवाज के कारण कुछ लोगों ने उन्हें सलाह दी थी कि वह न्यूज रीडर के पद के लिए ऑल इंडिया रेडियो में ट्राई करें। वह वहां गए और अंग्रेजी न्यूज के लिए वॉइस ऑडिशन देकर आए, लेकिन उनके पास अगले दिन मेसेज आया कि उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया है।


इसके बाद उन्हें लोगों ने हिंदी न्यूज रीडर के लिए फिर से ऑल इंडिया रेडियो में ट्राई करने के लिए कहा। अमिताभ भी दूसरी बार ऑडिशन देने पहुंच गए, हालांकि वहां से भी उन्हें यह कहते हुए रिजेक्ट कर दिया गया कि उनकी आवाज रेडियो के लिए सही नहीं है।

इसके बाद शाहरुख ने कहा कि जिस अमिताभ की आवाज को रिजेक्ट कर दिया गया था, उनकी आवाज के लोग आज फैन हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म 'बदला' के लिए अमिताभ ने अपनी आवाज में एक खास ट्रैक भी रिकॉर्ड किया है।


बता दें कि, फिल्म 'बदला' एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन अहम रोल में हैं। यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज की जाएगी।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग