ऐपशहर

अर्जुन कपूर और अंशुला समेत रिया कपूर को भी हुआ कोरोना, मलाइका का भी होगा टेस्ट

पिछले दिनों करीना कपूर (Kareena Kapoor) और मलाइका (Malaika Arora) की बहन को कोरोना हो गया था, वहीं अब अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), उनकी बहन अंशुला (Anshula) , रिया कपूर (Rhea Kapoor) और उनके पति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रणवीर शौरी के बेटे को भी कोरोना संक्रमण हो गया है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 29 Dec 2021, 3:17 pm
कोरोना का प्रकोप एक बार फिर बहुत तेजी से बढ़ रहा है और संक्रमण अब बॉलिवुड तक भी पहुंच गया है। हाल ही करीना कपूर (Kareena Kapoor) और मलाइका (Malaika Arora) की बहन अमृता कोरोना की चपेट में आ गई थीं। अब खबर है कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), उनकी बहन अंशुला (Anshula), रिया कपूर (Rhea Kapoor) और उनके पति करण बूलानी (Karan Boolani) को कोरोना संक्रमण हो गया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम arjun kapoor cororna


इन चारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अर्जुन कपूर की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव (Arjun Kapoor corona positive) आने के बाद अब मलाइका अरोड़ा का भी टेस्ट किया जाएगा। अर्जुन हाल ही मलाइका के घर क्रिसमस पार्टी में गए थे और उसमें करीना व अमृता भी मौजूद थीं।

पढ़ें: गोवा में रणवीर शौरी का बेटा हारून कोरोना पॉजिटिव, ऐक्टर ने कहा- यह वेव रियल है

क्वारंटीन में हैं चारों, हल्के-फुल्के लक्षण
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन, रिया कपूर, अंशुला और करण बूलानी घर पर ही क्वारंटीन हैं। जब उनके परिवार से संपर्क किया गया तो बताया गया कि सभी में हल्के-फुल्के लक्षण हैं। बता दें कि अर्जुन और अंशुला को दोबारा कोरोना हुआ है। बीते साल (2020 में) दोनों को कोविड संक्रमण हो गया था।
करीना कपूर का कोविड-19 टेस्ट आया नेगेटिव, अमृता अरोड़ा और शनाया कपूर का भी कोरोना से छूटा पीछा
सैनेटाइजेशन के लिए पहुंची बीएमसी

वहीं बीएमसी ने अर्जुन और अंशुला के घर पहुंचकर सैनेटाइजेशन किया। अर्जुन और अंशुला कोविड के सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रणवीर शौरी के बेटे को भी कोरोना
मंगलवार को ही ऐक्टर रणवीर शौरी का बेटा हारून भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया। रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था, 'मैं और मेरा बेटा हारून हॉलिडे मनाने गोवा गए थे और मुंबई की फ्लाइट वापस पकड़ने से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हम दोनों में कोई लक्षण नहीं हैं और तुरंत खुद को आगे की जांच होने तक क्वॉरेंटीन कर लिया है। यह वेव रियल है।'

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग