ऐपशहर

अरमान कोहली को कोर्ट ने कस्टडी में भेजा, जमानत याचिका खारिज

गर्लफ्रेंड से मारपीट के आरोपी अरमान कोहली की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं। कोर्ट में दाखिल की गई उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 13 Jun 2018, 4:06 pm
गर्लफ्रेंड से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बिग बॉस फेम अभिनेता अरमान कोहली को मुंबई पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद कोर्ट ने अरमान कोहली को 26 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके अलावा फैसले के विरोध में कोर्ट में दाखिल की गई अरमान की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया गया है। आपको बता दें कि बीते मंगलवार को मुंबई पुलिस ने अरमान कोहली को गिरफ्तार किया था।
नवभारतटाइम्स.कॉम Arman-Kohli


कोर्ट में सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता की वकील ने कहा कि मेरी मुवक्किल किसी भी कीमत पर यह केस वापस नहीं लेना चाहती। केस में गैर जमानती धारा को भी लगाया जाए। जबकि अरमान के वकील ने बचाव करते हुए कहा कि अरमान की कस्टडी की जरूरत नहीं है। केस में गलत धारा लगाई गई है। हालांकि दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने अरमान कोहली को 26 जून तक न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है, साथ ही उनकी जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया है।

आपको बता दें कि ये दोनों साल 2015 से ही लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा जो पेशे से एक फैशन स्टाइलिस्ट हैं, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रविवार 3 जून को एक छोटी बात पर बहस से शुरू हुआ यह मामला मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट में नीरू को काफी चोट आई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा। नीरू ने देर रात 4 जून को सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।

गौरतलब है कि नीरू से अरमान की मुलाकात दुंबई में एक कॉमन फ्रेंड की वजह से हुई थी। बतौर स्टाइलिस्ट वह उनके साथ जुड़ीं और फिर बहुत जल्द वह डेट करने लगे। तभी से नीरू उनके परिवार और कामकाज का पूरा ध्यान रखती आ रही थीं। इसके पहले अरमान का साल 2013 में बिग बॉस के दौरान ऐक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी के साथ भी अफेयर रह चुका है।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग