ऐपशहर

कलाकार का मकसद अपमानित करना नहीं, लोगों का मनोरंजन करना होता है: सोहा

फ‍िल्‍म 'पद्मावती' को लेकर चल रहे व‍िवाद पर ऐक्‍ट्रेस सोहा अली खान ने डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली और दीप‍िका पादुकोण का सपॉर्ट क‍िया है। उनका कहना है कि कलाकार का इरादा लोगों को अपमानित करने का कभी भी नहीं होता है। वे तो लोगों का मनोरंजन करते हैं। उन्‍होंने भंसाली और दीप‍िका को म‍िल रही धमकियों को भी परेशान करने वाला बताया।

पीटीआई 23 Nov 2017, 7:12 pm
फिल्म 'पद्मावती' को लेकर चल रहे विवाद पर ऐक्ट्रेस सोहा अली खान ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण का सपॉर्ट किया है। उनका कहना है कि कलाकार का इरादा लोगों को अपमानित करने का कभी भी नहीं होता है। वे तो लोगों का मनोरंजन करते हैं। उन्होंने भंसाली और दीपिका को मिल रही धमकियों को भी परेशान करने वाला बताया।
नवभारतटाइम्स.कॉम ऐक्‍ट्रेस सोहा अली खान
ऐक्ट्रेस सोहा अली खान


सोहा ने कहा, 'एक इंसान के तौर मुझे लगता है कि किसी भी तरह की हिंसक धमकियां परेशान करने वाली हैं, यह भले ही संजय सर या दीपिका के खिलाफ हों। ऐसे बयान चिंतित करते हैं।' सोहा के मुताबिक, 'एक कलाकार के तौर पर जब आप एंटरटेनमेंट बिजनस में हैं, फिल्म बना रहे हैं, किरदार निभा रहे हैं तो कोई चीज किसी का अपमान करने के इरादे से नहीं की जाती है।'

सोहा ने कहा, 'यह मुद्दा काफी विवादित हो गया है। आप एक शांत माहौल में फिल्म बनाना चाहते हैं, दुनिया से कहानी को शेयर करने की आजादी चाहते हैं। मैं हमेशा कहती हूं कि अगर आपको विषय पसंद नहीं है तो इसे आप ना देखें।'

बता दें, देश के कई राज्यों में फिल्म 'पद्मावती' को बैन कर दिया गया है। आरोप है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। फिलहाल, विवाद को देखते हुए 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को आगे के लिए टाल दिया गया है।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग