ऐपशहर

संजय दत्त की डेब्यू मूवी 'रॉकी' में मां बनी थीं Aruna Irani, अगली ही फिल्म में किया रोमांस

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपने करियर के बारे में काफी दिलचस्प बातें बताई हैं। अरुणा ने बताया है कि उन्होंने बेहद अलग-अलग तरह के किरदार किए हैं। उन्होंने संजय दत्त की डेब्यू मूवी में उनकी मां का किरदार निभाया था जबकि अगली ही फिल्म में वह संजय दत्त के साथ रोमांस करती नजर आई थीं।

Edited byनीरज वर्मा | नवभारतटाइम्स.कॉम 21 Feb 2022, 11:42 am
बॉलिवुड की दिग्गज ऐक्ट्रेस अरुणा ईरानी (Aruna Irani) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अरुणा ने अपने लंबे फिल्मी करियर में हर तरह के किरदार निभाए हैं। हालांकि उन्हें यह सोचकर ताज्जुब भी होता है कि कैसे बिल्कुल उलट किरदारों में ऑडियंस किसी ऐक्टर को देख पाती है। अरुणा ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) की पहली फिल्म में उन्होंने उनकी मां का किरदार निभाया था जबकि उसके बाद अगली ही फिल्म में उनका किरदार संजय दत्त के साथ रोमांस कर रही थीं।
नवभारतटाइम्स.कॉम aruna
संजय दत्त और अरुणा ईरानी

शादी के 32 साल बाद अरुणा ईरानी का खुलासा, बोलीं- नहीं पता था कि पति कुकू कोहली पहले से शादीशुदा हैं
अरुणा ईरानी ने साल 1961 में फिल्म 'गंगा जमुना' से एक चाइल्ड ऐक्टर के तौर पर ऐक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'कारवां', 'बॉम्बे टू गोव', 'बॉबी' जैसी कई फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाए थे। संजय दत्त की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'रॉकी' से 1981 में बॉलिवुड में डेब्यू किया था। संजय के साथ काम के अनुभव पर अरुणा ने हमारे सहयोगी 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को बताया, 'मैंने ज्यादातर फिल्म ऐक्टर्स के साथ काम किया है। मुझे संजय के साथ काम करने में भी काफी मजा आया है। मैंने उनकी डेब्यू फिल्म में उनकी मां का किरदार निभाया था।'
Aruna Irani बोलीं- Mehmood ने मेरा करियर बनाया भी और बिगाड़ा भी, दोनों की शादी की उड़ी थी अफवाह
अरुणा ने हंसते हुए आगे कहा, 'उससे अगली ही फिल्म में मैं संजय दत्त को सिड्यूस कर रही थी। मुझे अभी भी समझ में नहीं आता है कि कैसे लोग उस समय यहां तक कि अभी भी इस बात को स्वीकार कर लेते थे।' अरुणा ईरानी ने ऐसे ही कई तरह के किरदार बॉलिवुड की फिल्मों में निभाए हैं।
जब अरुणा ईरानी ने चिंटू बाबा के साथ टॉवल सीन करने से किया इनकार
फिल्मों के बाद अरुणा ईरानी ने टीवी सीरियलों में भी काम किया है। इनमें मेंहदी तेरे नाम की, देस में निकला होगा चांद, रब्बा इश्क ना होवे और वैदेही जैसे सीरियल शामिल हैं। अरुणा ने साल 1990 में फिल्ममेकर कुक्कू कोहली से शादी की थी और उनका कोई बच्चा नहीं है।
लेखक के बारे में
नीरज वर्मा

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग