ऐपशहर

Bhushan Kumar रेप केस में ट्विस्‍ट, टी-सीरीज ने कहा- 'जबरन वसूली' करना चाहती है लड़की, हमारे पास सबूत

टी-सीरीज (T-Series) के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के खिलाफ एक 30 साल की लड़की ने रेप का केस दर्ज कराया है। अब टी-सीरीज की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि लड़की जबरन वसूली करने के लिए गलत आरोप लगा रही है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 16 Jul 2021, 5:18 pm
बॉलिवुड इंडस्ट्री के मशहूर प्रड्यूसर और टी-सीरीज (T-Series) के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के खिलाफ एक 30 साल की लड़की ने रेप का केस दर्ज कराया है। लड़की ने आरोप लगाया है कि काम दिलाने के बहाने भूषण कुमार ने साल 2017 से लेकर अगस्त 2020 तक उसके साथ रेप किया। इस मामले में अब टी-सीरीज की तरफ से बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि लड़की जबरन वसूली करने के लिए गलत आरोप लगा रही है।
नवभारतटाइम्स.कॉम भूषण कुमार
भूषण कुमार


टी-सीरीज के बयान में कहा गया कि भूषण कुमार के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत पूरी तरह से झूठी और दुर्भावनापूर्ण है और इसे खारिज किया जाता है। लड़की ने झूठा आरोप लगाया गया है कि 2017 से 2020 के बीच काम दिलाने के बहाने उसका यौन शोषण किया गया। ये बात सही है कि लड़की टी-सीरीज के बैनर के लिए फिल्म और म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी है।

T-Series के मैनेजिंग डायरेक्‍टर Bhushan Kumar के ख‍िलाफ रेप का मामला दर्ज
बयान में आगे कहा गया कि मार्च, 2021 के आसपास लड़की ने भूषण कुमार से एक वेब-सीरीज को प्रड्यूस करने के लिए मदद मांगी लेकिन इससे इनकार कर दिया गया था। इसके बाद जून, 2021 में महाराष्ट्र में लॉकडाउन हटने के बाद लड़की ने अपनी साथी के साथ मिलकर टी-सीरीज से फिरौती मांगना शुरू कर दिया। इसको देखते हुए 1 जुलाई, 2021 को टी-सीरीज ने अंबोली पुलिस स्टेशन में जबरन वसूली के प्रयास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

बयान में ये भी बताया गया कि टी-सीरीज के पास जबरन वसूली के प्रयास के ऑडियो रिकॉर्डिंग के सबूत हैं और इसे जांच एजेंसी को दिया जाएगा। लड़की और उसके साथी ने जबरन वसूली के आरोप में दर्ज शिकायत के जवाब में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। बयान में आखिर में कहा गया कि टी-सीरीज इस संबंध में अपनी वकीलों से परामर्श करने की प्रकिया में हैं और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग