ऐपशहर

'किड्स चॉइस ऑफ द इयर' बने किंग खान

अपने बचपन को याद करते हुए शाहरुख बोले 'जब मैं बच्चा था तब मैं बड़ा होना चाहता था और अब मैं बच्चा हो जाना चाहता हूं। मैं बचपन में निकलोडियन्स देखा करता था, हालांकि हमारे बचपन में कार्टून कैरक्टर्स के इतने ऑप्शन नहीं थे। लेकिन आज भी जब मेरे पास वक्त होता है तो मैं रिकॉर्डेड कार्टून प्रोग्राम देखता हूं।'

नवभारतटाइम्स.कॉम 7 Dec 2016, 8:35 am
मुंबई में आयोजित हुए 'किड्स चॉइस अवॉर्ड्स' में शाहरुख खान को 'किड्स चॉइस ऑफ द इयर-2016' के खिताब से नवाज़ा गया। अवॉर्ड पाने के बाद शाहरुख बोले 'इस अवॉर्ड को पाकर मैं बहुत खुश हूं। यह अवॉर्ड मेरे लिए खास है, एक बार मुझसे कहा गया था कि अगर बतौर कलाकर मैं बच्चों का दिल जीत लेता हूं तो वास्तव में मैं एक मनोरंजन करने वाला शख्स हूं। आज इस अवॉर्ड को जीतने के बाद यह साबित हो गया। आज मेरे शेड्यूल बहुत व्यस्त था, लेकिन मैं हर हाल में यहां आना चाहता था, आखिर बच्चों ने मुझे चुना है।'
नवभारतटाइम्स.कॉम bollywood actor shahrukh khan awarded for kids choice of the year
'किड्स चॉइस ऑफ द इयर' बने किंग खान


अपने बचपन को याद करते हुए शाहरुख बोले 'जब मैं बच्चा था तब मैं बड़ा होना चाहता था और अब मैं बच्चा हो जाना चाहता हूं। मैं बचपन में निकलोडियन्स देखा करता था, हालांकि हमारे बचपन में कार्टून कैरक्टर्स के इतने ऑप्शन नहीं थे। लेकिन आज भी जब मेरे पास वक्त होता है तो मैं रिकॉर्डेड कार्टून प्रोग्राम देखता हूं।'

फिल्म सुल्तान के लिए सलमान खान को बेस्ट ऐक्टर किड्स चॉइस का अवॉर्ड मिला। बेस्ट ऐक्ट्रेस किड्स चॉइस अवॉर्ड के लिए बच्चों ने दीपिका को चुना। दीपिका को उनकी फिल्म बाजीराव-मस्तानी के लिए बच्चों ने पसंद किया। अवॉर्ड पाने के बाद दीपिका ने कहा 'आजकल के बच्चे बहुत टैलंटेड और कॉन्फिडेंट हैं। मुझे याद है जब हम स्कूल में हुए करते थे, तो हम ऐसे नहीं थे। साथ ही हमारे पास इतने ऑप्शन्स भी नहीं थे। '

वहीं आलिया भट्ट और वरुण धवन को कमाल की जोड़ी किड्स चॉइस अवॉर्ड के लिए चुना गया। आलिया और वरुण इस बोले 'हमें यह जानकर बहुत खुशी है कि बच्चे हमें पसंद करते हैं। यह अवॉर्ड हमारे लिए खास है।' ऐक्टर टाइगर श्रॉफ को बेस्ट डांसर ऑफ किड्स चॉइस चुना गया।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग