ऐपशहर

जानें, निर्भया मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोले बॉलिवुड वाले

निर्भया कांड के नाम से चर्चित हुए दिसंबर, 2012 के सामूहिक दुष्कर्म कांड में चार दोषियों को मौत की सजा सुनाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आज ऐक्टर ऋषि कपूर, वरुण धवन और रवीना टंडन समेत कई बॉलिवुड हस्तियों ने तारीफ की...

भाषा 6 May 2017, 9:26 am
निर्भया कांड के नाम से चर्चित हुए दिसंबर, 2012 के सामूहिक दुष्कर्म कांड में चार दोषियों को मौत की सजा सुनाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आज ऐक्टर ऋषि कपूर, वरुण धवन और रवीना टंडन समेत कई बॉलिवुड हस्तियों ने तारीफ की।
नवभारतटाइम्स.कॉम bollywood give a thumbs up to the supreme court decision in the nirbhaya case
जानें, निर्भया मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोले बॉलिवुड वाले


ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'निर्भया मामले में फैसला। न्याय की जीत। सभ्य समाज में इस तरह के मामले में रोजमर्रा की समस्या के लिहाज से मिसाल पेश करने के लिए फांसी की सजा जरूरी थी।'

वरुण धवन ने लिखा, 'चारों अपराधियों को फांसी पर लटकाना ही काफी नहीं है, बल्कि यह भी मालूम हो कि भारत इस तरह के अपराध से कैसे निपटता है।'

रवीना टंडन ने पीड़िता की मां के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अब उनके आंसू और न बहें। मां की बेटी की आत्मा को अंतत: शांति मिले। सभी बुरे लोग अब जान जाएं कि गलत काम की यह कीमत चुकानी पडती है।'

सिमी ग्रेवाल और दीया मिर्जा ने भी कहा कि न्याय हुआ है, वहीं फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने कहा कि वह मौत की सजा के पक्षधर नहीं हैं लेकिन मानते हैं कि यह जघन्य मामला अपवाद है।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग