ऐपशहर

इंजिनियर बनने के बाद जीवन बंधा-बंधाया रह जाता: विकी कौशल

फिल्मों में अलग-अलग भूमिका निभाकर आलोचकों की प्रशंसा बटोरने वाले ऐक्टर विकी कौशल ने कहा है कि बॉलिवुड में एंट्री करने के बाद उन्हें लगा कि वह जिंदा हैं।

एजेंसियां 3 Jun 2018, 11:34 pm
फिल्मों में अलग-अलग भूमिका निभाकर आलोचकों की प्रशंसा बटोरने वाले ऐक्टर विकी कौशल ने कहा है कि बॉलिवुड में एंट्री करने के बाद उन्हें लगा कि वह जिंदा हैं। अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'राजी' की सफलता से बेहद खुश विकी उन दिनों को याद करते हैं जब वह इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने हाल ही में एक एजेंसी को इंटरव्यू देने के दौरान शिक्षा के महत्व, ऐक्टिंग के पेशे में आने और फिल्म जगत में अपने शुरुआती संघर्ष के बारे में बात की।
नवभारतटाइम्स.कॉम vicky1


पढ़ेंः 'संजू' के नए पोस्टर में रणबीर संग दिखे विकी कौशल

विकी ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया, 'संघर्ष के दौरान मैंने कभी यह नहीं सोचा कि मुझे इंजिनियर बन जाना चाहिए था, क्योंकि मैं जानता था कि वह क्षेत्र मेरे लिए नहीं है। उस जीवन को मैं जी नहीं पाता और वह बहुत बंधा-बंधाया जीवन हो जाता।' उन्होंने आगे कहा, 'यहां चाहे जैसा भी संघर्ष करना पड़ा, मैंने उसका पूरा लुत्फ लिया। मुझे लगा कि मैंने अपना जीवन जिया। यह खूबसूरत दौर था। यहां संघर्ष थे, लेकिन मैं कभी पीछे नहीं हटा। संघर्ष के दौरान भी मैं यह मानता था कि मैं यही करना चाहता हूं।' विकी ने कहा कि उन्होंने अपने पिता फेमस ऐक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल को फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए मशक्कत करते हुए देखा है और उनसे प्रेरणा ली।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग