ऐपशहर

डिटर्जेंट से धुले बाल तो टॉयलेट के पानी से बनाई कॉफी, शारजाह जेल में Chrisann Pereira के कुछ इस तरह बीते 26 दिन

'बाटला हाउस' और 'सड़क 2' जैसी फिल्मों में काम कर चुंकी एक्ट्रेस क्रिसन परेरा अब जेल से रिहा हो गई हैं। उन्हें ड्रग्स स्मगलिंग केस में फंसाया गया था। पुलिस ने मुख्य आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है। वहीं एक्ट्रेस ने जेल में बिताए काले दिनों को याद किया है।

Edited byउमा मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम 28 Apr 2023, 3:41 pm

हाइलाइट्स

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसेन परेरा को यूएई की शारजाह जेल से रिहा कर दिया गया है
  • क्रिसन परेरा ने एक नोट जारी कर जेल में बिताए दर्दनाक दिनों को याद किया है
  • क्रिसन परेरा को ड्रग्स मामले में फंसाया गया था लेकिन पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
'सड़क 2' एक्ट्रेस क्रिसन परेरा आखिरकार जेल से रिहा हो गई हैं। उन्हें UAE की शारजाह जेल से गुरुवार 27 अप्रैल को लॉ इन्फोर्समेंट अथॉरिटीज द्वारा रिहा किया गया है। 1 अप्रैल को क्रिसन को ड्रग्स तस्‍करी मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें दो आदमियों द्वारा हॉलीवुड की वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए शारजाह भेजा गया था और इसी दौरान कथ‍ित तौर पर उनको ड्रग्स मामले में फंसाया गया। 27 साल की एक्ट्रेस ने अब बताया है कि उन्‍होंने इतने दिन जेल में कैसे बिताया। क्र‍िसन ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने हैरान-परेशान करने वाली बातें बताई हैं।
क्रिसन परेरा ने जेल के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे वह जेल में टॉयलेट के पानी से कॉफी बनाया करती थीं और अपने बालों को ड‍िटर्जेंट से धुला करती थीं। वह लिखती हैं, 'प्यारे योद्धाओं, मुझे जेल में पेन और पेपर ढूंढने में तीन हफ्ते और पांच दिन लगे। मैंने अपने बाल टाइड (कपड़े धुलने वाला डिटर्जेंट) से धुले और टॉयलेट के पानी से कॉफी बनाई। मैंने बॉलीवुड मूवीज भी देखी, कई बार मेरी आंखों में आंसू भी आए कि इसी सपने की वजह से आज मैं इस जगह पहुंच गई हूं। मुझे कुछ समय अपने कल्चर, फिल्मों और टीवी पर जाने-पहचाने चेहरों को देख हंसी भी आई। मुझे एक भारतीय होने और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने पर गर्व है।'


क्रिसन परेरा ने कहा धन्यवाद

क्रिसन परेरा ने आगे लिखा, 'आप एक असल योद्धा हो। जबकि मैं कुछ लोगों के कारण इस गंदे गेम में सिर्फ मोहरा हूं। मैं हमेशा उन सभी की आभारी हूं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध को बढ़ावा देने वाले असली अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए ट्वीट किया और मेरी कहानी को रीहैश किया। हम एक महान शक्तिशाली राष्ट्र से हैं और मैं अब अपने देश लौटने का इंतजार नहीं कर सकती। इस जालसाजी का शिकार हुए मुझ जैसे कई निर्दोष लोगों की ज‍िंदगी को बचाने के लिए शुक्रिया। न्याय की हमेशा जीत होगी।'

View this post on Instagram A post shared by Delhi Times (@delhi.times)

मां से आरोपियों ने मांगे 80 लाख

मुंबई पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि एक्ट्रेस की गिरफ्तारी के बाद, आरोपी रवि बोभाटे और एंथनी पॉल ने उसकी मां प्रेमिला से कथित तौर पर 80 लाख रुपये की मांग की। कहा था कि अगर वो ये पैसे दे देंगी तो वो उनकी बेटी को छुड़ा लेंगे। इसके बाद उनकी मां ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया और फिर उन दोनों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। कथ‍ित तौर पर एक्‍ट्रेस को रव‍ि नाम के आरोपी ने ही ऑड‍िशन के ल‍िए शारजाह भेजा था। रवाना होने से पहले रव‍ि ने क्र‍िसन को एक ट्रॉफी साथ ले जाने के ल‍िए दी थी। एयरपोर्ट पर क्र‍िसन के पास मौजूद इसी ट्रॉफी से ड्रग्‍स बरामद हुए हैं।
लेखक के बारे में
उमा मिश्रा
नवभारत टाइम्स में डिजिटल कंटेंट प्रड्यूसर के तौर पर काम कर रहीं उमा को मीडिया में आठ सालों से अधिक का अनुभव है। एंटरटेनमेंट में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। उमा ने अलीगढ़ के मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है और हिसार की गुरु जम्बेश्वर से मास कम्यूनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उमा ने 'द लल्लनटॉप', 'अमर उजाला', 'जनसत्ता' और 'नवोदय टाइम्स' में भी अलग-अलग फील्ड में सेवाएं दी हैं।... और पढ़ें

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग