ऐपशहर

फिल्म 'मर्सल' के विवाद पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- आलोचक देश विरोधी नहीं

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पी चिदंबरम द्वारा ऐक्टर विजय की तमिल फिल्म 'मर्सल' का समर्थन करने के बाद इस विवाद में बॉलिवुड ऐक्टर और बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी कूद गए हैं। बता दें कि इस फिल्म के कुछ संवादों में जीएसटी और नोटबंदी का विरोध किया गया है। बीजेपी ने इन संवादों पर आपत्ति जताई है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 21 Oct 2017, 7:59 pm
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पी चिदंबरम द्वारा ऐक्टर विजय की तमिल फिल्म 'मर्सल' का समर्थन करने के बाद इस विवाद में बॉलिवुड ऐक्टर और बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी कूद गए हैं। बता दें कि इस फिल्म के कुछ संवादों में जीएसटी और नोटबंदी का विरोध किया गया है। बीजेपी ने इन संवादों पर आपत्ति जताई है।
नवभारतटाइम्स.कॉम मोदी सरकार की तीखी आलोचना करते हैं शत्रुघन
मोदी सरकार की तीखी आलोचना करते हैं शत्रुघन


मीडिया से बात करते हुए सिन्हा ने कहा, 'कुछ लोग जीएसटी का समर्थन करते हैं और कुछ विरोध। इसी तरह कुछ लोग नोटबंदी का समर्थन करते हैं और कुछ विरोध। इसका मतलब यह नहीं है कि इनकी आलोचना करने वाले देश विरोधी हैं।' गौरतलब है कि इससे पहले भी शत्रुघ्न सिन्हा मोदी सरकार की नीतियों की तीखी आलोचना करते रहे हैं।

इससे पहले राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब देते हुए बॉलिवुड फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट किया। भंडारकर ने ट्वीट कर कहा, 'सर राहुल गांधी, मैं किसी भी फिल्म को बैन किए जाने के खिलाफ हूं। लेकिन तब आप कहां थे जब आपके वर्कर मेरी फिल्म इंदु सरकार का विरोध कर रहे थे, तब आप खामोश रहे।'

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग