ऐपशहर

Dasvi Trailer: अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की दसवीं का ट्रेलर रिलीज, जाट किरदार में चमके जूनियर बच्चन

यामी गौतम (Yami Gautam Dhar), निम्रत कौर (Nimrat Kaur) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की दसवीं (Dasvi Trailer) ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें कुर्सी के खेल के साथ साथ दसवीं क्लास के मोल को समझाया गया है। तूषार जलोटा के निर्देशन में बनी 'दसवीं' का ट्रेलर में अभिषेक बच्चन जाट अंदाज में नजर आ रहे हैं।

Edited byवर्षा | नवभारतटाइम्स.कॉम 23 Mar 2022, 11:33 am
'आज सुबह की सबसे बड़ी खबर ये आ रही है कि टीचर भर्ती घोटाले में एसआईटी की छानबीन होने तक चीफ मिनिस्टर गंगा राम चौधरी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है...' इस डायलॉग से अभिषेक बच्चन की दसवीं (Dasvi) का ट्रेलर की शुरुआत होती है। यामी गौतम (Yami Gautam Dhar), निम्रत कौर (Nimrat Kaur) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की दसवीं (Dasvi Trailer)में कुर्सी के खेल के साथ साथ दसवीं क्लास के मोल को समझाया गया है। ट्रेलर में एक डायलॉग आता है, 'जरूरी नहीं जो इंसान राजनीति में शानदार हो वो दसवीं कर ही ले।'
नवभारतटाइम्स.कॉम Dasvi - Official Trailer
अभिषेक बच्चन की दसवीं का ट्रेलर रिलीज


दसवीं की कहानी
तूषार जलोटा के निर्देशन में बनी 'दसवीं' का ट्रेलर में अभिषेक बच्चन जाट अंदाज में नजर आ रहे हैं। दसवीं की कहानी हरियाणा के एक गांव की दिखाई जाती है जहां 8वीं पास मुख्यमंत्री को टीचर भर्ती घोटाले में जेल भेजा जाता है। वह भ्रष्ट और घमंडी है। गंगा राम चौधरी (अभिषेक बच्चन) के जेल जाने के बाद वह पत्नी बिमला देवी (निम्रत कौर) को सीएम की कुर्सी पर बैठाता है। गंगा राम चौधरी का पंगा जेल में IPS ज्योति (यामी गौतम) से होता है। ज्योति जेल में गंगा राम चौधरी को छटी का दूध याद दिलवा देती है। इस दौरान गंगा राम चौधरी पढ़ने का ठानता है और कसम खाता है कि अगर उसने दसवीं पास नहीं की तो वह दोबारा कभी सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेगा। इसी कहानी को लिए इस फिल्म को बनाया गया है।



कैसा लगा दसवीं का ट्रेलर

अभिषेक बच्चन, निम्रत कौर और यामी गौतम हरियाणावी अंदाज में बढ़िया जम रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत ही दमदार कहानी के साथ होती है। बस मेकर्स के लिए ये चुनौतिपूर्ण होगा कि फिल्म में कुछ मसाला बचा हो क्योंकि ट्रेलर में पढ़ने का चैलेंज, मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने से लेकर यामी का डंडे का डर, सबकुछ दिखा दिया गया है। ऐसे में ट्रेलर में फिल्म की पूरी कहानी के रस को समझा जा सकता है। अब फिल्म में मेकर्स क्या दिखाने वाले हैं, ये देखना होगा।
लेखक के बारे में
वर्षा
नवभारत टाइम्स में डिजिटल प्रड्यूसर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में पांच सालों से अधिक का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से मास मीडिया में ग्रैजुएशन और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) से जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। अभी तक स्कूपव्हूप, इंडिया न्यूज से लेकर वन इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हैं।... और पढ़ें

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग