ऐपशहर

प्रियंका की फिल्म पर रोक लगाने से दिल्ली HC का इनकार, कहानी चुराने का है आरोप

Delhi HC refused to stay release of priyanka chopra film the white tiger: हॉलिवुड फिल्ममेकर जॉन हार्ट जूनियर ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए फिल्म को ऑनलाइन रिलीज रोकने या स्थगित करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

नवभारतटाइम्स.कॉम 21 Jan 2021, 11:29 pm
प्रियंका चोपड़ा और राजकुमाार राव की की फिल्म 'द वाइट टाइगर' 22 जनवरी 2021 यानी शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन रिलीज की जाएगी। हॉलिवुड फिल्ममेकर जॉन हार्ट जूनियर ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए फिल्म को ऑनलाइन रिलीज रोकने या स्थगित करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाई कोर्ट से फिल्ममेकर को कोई राहत नहीं मिली है।
नवभारतटाइम्स.कॉम प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा


दिल्ली हाई कोर्ट ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म 'द वाइट टाइगर' की रिलीज को रोकने या स्थगित करने की मांग करने वाले हॉलिवुड फिल्ममेकर को कोई भी अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया। हाई कोर्ट ने यह कहते हुए फिल्ममेकर के आवेदन को खारिज कर दिया कि फिल्म रिलीज होने के 24 घंटे से कम समय पहले कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का एक भी कारण समझ नहीं आया। कोर्ट ने दो घंटे तक इस मामले की सुनवाई की और फिल्म के निर्माता मुकुल देवड़ा और नेटफ्लिक्स को समन जारी किया। ये फिल्म 22 जनवरी को रिलीज हो रही है।


रमीन बहरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द वाइट टाइगर' में प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव के अलावा आदर्श गौरव भी महत्वपूर्ण रोल में हैं। यह फिल्म अरविंद अडिगा की मशहूर नॉवल 'द वाइट टाइगर' की कहानी पर ही बनी है।

फिल्म 'द वाइट टाइगर' में प्रियंका चोपड़ा के किरदार का नाम पिंकी है जबकि राजकुमार राव के किरदार का नाम अशोक है। फिल्म की कहानी एनआरआई कपल (प्रियंका और राजकुमार) के गरीब ड्राइवर (आदर्श) पर बेस्ड है, जो अपने मालिक के साथ धोखाधड़ी और अपनी चालबाजी से काफी ऊपर पहुंच जाता है।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग