ऐपशहर

दिलीप कुमार ने डायरेक्‍ट की थी इकलौती फिल्‍म 'कलिंगा', रिलीज न हो सकी पर है Encyclopedia

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की यह फिल्‍म जिन लोगों ने भी देखी, वे कहते हैं कि 'कलिंगा' अपने आप में एक फिल्‍म निर्देशन की पुस्तक है। 'कलिंगा' देखनेवालों में एक नाम फिल्म निर्माता संगीता अहीर का है। संगीता के पास ही 'कलिंगा' के राइट्स हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 7 Jul 2021, 5:07 pm
ऐक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का बुधवार को 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। इस खबर के सामने आने के बाद से फिल्‍म इंडस्‍ट्री सदमे में है। तमाम लोग उनसे जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम Dilip Kumar
Dilip Kumar


दिलीप कुमार अपने आप में एक इंस्टिट्यूशन थे। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान जैसे दिग्गज अभिनेता उन्हें अपना आइडल मानते हैं। ज्‍यादातर अभिनेता अक्सर बताते हैं कि उन्‍होंने दिलीप साहब की फिल्‍में देखकर ऐक्‍टिंग की बारीकियां सीखी हैं।

नहीं रिलीज हो सकी फिल्‍म

इस बात में कोई शक नहीं कि दिलीप कुमार बेहतरीन ऐक्‍टर्स में से एक थे लेकिन बहुत कम ही लोगों को यह बात मालूम होगी कि उन्‍होंने एक फिल्म का डायरेक्‍शन भी किया था। इस फिल्म का नाम 'कलिंगा' था लेकिन दुर्भाग्यवश यह कभी रिलीज नहीं हो सकी। हालांकि, जिन लोगों ने भी फिल्‍म देखी, वे कहते हैं कि 'कलिंगा' अपने आप में एक फिल्‍म निर्देशन की पुस्तक है।

फिल्‍म रिलीज करने पर विचार
'कलिंगा' देखनेवालों में एक नाम फिल्म निर्माता संगीता अहीर का है। संगीता के पास ही 'कलिंगा' के राइट्स हैं। दिलीप कुमार के निधन के बाद संगीता ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अब दिलीप कुमार के उस ड्रीम प्रॉजेक्ट को रिलीज करने पर विचार कर रही हैं।

फिल्‍म है पूरी इनसाइक्लोपीडिया

संगीता ने कहा, 'कलिंगा हमारे साथ है। फिल्ममेकर्स के लिए दिलीप जी की पहली और आखिरी निर्देशित यह फिल्म इनसाइक्लोपीडिया है। जिस तरीके से दिलीप जी ने फिल्म शूट की है, वह अपने आप में एक केस स्टडी है। यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने उन्हें खो दिया है लेकिन वह काफी कमजोर भी हो गए थे। शायद इसी में उनकी भलाई थी।'

फिल्‍म के लिए पूरी तरह समर्पित थे दिलीप कुमार

संगीता ने आगे कहा, 'बहुत अच्छा होता, अगर वह भी मौजूद रहते क्‍योंकि यह उनका ड्रीम प्रॉजेक्ट था। उन्होंने 'कलिंगा' बनाने के बाद किसी और प्रॉजेक्ट में काम नहीं किया। वह इस फिल्म के लिए पूरी तरह से समर्पित थे। हम कोशिश करेंगे कि इस फिल्म को जल्‍द से जल्‍द रिलीज कर पाएं। यह मेरा वादा है कि 'कलिंगा' रिलीज जरूर होगी।'

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग