ऐपशहर

फिल्म 'Kalank' की लंबाई से खुश नहीं हैं सिनेमाघर मालिक

बताया जा रहा है कि करण जौहर की फिल्म 'कलंक' की लंबाई काफी ज्यादा है। इसके कारण सिनेमाघरों के मालिक परेशान लग रहे हैं। जानें, और क्या-क्या बोले सिनेमाघरों के मालिक।

मुंबई मिरर 16 Apr 2019, 2:59 pm
करण जौहर की फिल्म 'कलंक' रिलीज के लिए तैयार है। जहां दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं कुछ सिनेमाघरों के मालिक इस फिल्म से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। दरअसल इस फिल्म को सीबीएफसी (सेंसर बोर्ड) ने यूए सर्टिफिकेट के साथ अप्रूव तो कर दिया है लेकिन सेंसर से अप्रूव हुई कॉपी का रन टाइम 2 घंटे 48 मिनट है और अगर फिल्म की कहानी दर्शकों को बांधे नहीं रख पाई तो वे इतनी लंबी फिल्म को नकार सकते हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम kalank


साथ ही सिनेमाघर मालिकों का कहना है कि फिल्म के लंबे होने के कारण उनकी कमाई पर भी फर्क पड़ेगा। जयपुर के एंटरटेनमेंट पैराडाइज के मालिक का कहना है कि अगर आप इसमें इंटरवल और विज्ञापनों का टाइम भी जोड़ दिया जाए तो इस फिल्म का एक शो लगभग 3 घंटे 20 मिनट का होगा। इस तरह हम दिन भर में एक शो कम दिखा पाएंगे और हमारी कमाई पर फर्क पड़ेगा। हालांकि कुछ सिनेमाघर मालिक इस बात से सहमत तो हैं लेकिन वह यह भी कहते हैं अगले ही हफ्ते रिलीज हो रही 'अवेंजर: एंडगेम' का रन टाइम भी 3 घंटे 3 मिनट का है।

इसी मुद्दे पर पीवीआर सिनेमा के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी कहते हैं कि 'टाइटैनिक' भी 3 घंटे लंबी थी लेकिन दर्शकों ने उसे बड़े ध्यान से देखा। उन्होंने कहा, 'अगर फिल्म 6 घंटे भी लंबी है तो लोग उसे देखेंगे ही। अब फिल्म दिखाए जाने की भी परेशानी नहीं है क्योंकि देश में मल्टीप्लेक्स की बढ़ती संख्या के कारण काफी संख्या में स्क्रीन हैं।' ऐसा भी माना जा रहा है कि लंबी फिल्म होने के कारण और बेहद महंगी फिल्म होने के कारण इसकी टिकट भी 10-15 पर्सेंट महंगी होगी। सिनेमाघर मालिकों को डर है कि इस बात का भी फिल्म के दर्शकों पर अरस पड़ेगा।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग