ऐपशहर

नहीं रहे हॉरर फिल्मों के बादशाह फिल्ममेकर Shyam Ramsay

बॉलिवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। अपनी हॉरर और इरॉटिक फिल्मों के लिए फेमस श्याम रामसे का आज सुबह निधन हो गया।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 18 Sep 2019, 12:26 pm
रामसे ब्रदर्स के पॉप्युलर फिल्ममेकर श्याम रामसे का आज सुबह मुंबई में निधन हो गया, वह 67 साल के थे। कुछ घंटे पहले ही उनके भतीजे अमित रामसे ने इस खबर को कन्फर्म किया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Shyam-Ramsay


इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में अमित ने उनके निधन की बात बताई। बताया जा रहा है कि वह निमोनिया की वजह से बीमार चल रहे थे और सुबह करीब 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

1970 के दशक में रामसे ब्रदर्स अपने हॉरर जॉनर की कम बजट की फिल्मों के लिए जाने जाते थे जो हॉरर और इरॉटिक की यूनीक मिक्स फिल्में हुआ करती थीं। श्याम सात भाई-बहनों में से एक थे। उन्होंने 'अंधेरा', 'पुराना मंदिर', 'पुरानी हवेली', 'कोई है' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। श्याम ने अपने भाई तुलसी के साथ मिलकर टीवी पर हॉरर सीरीज़ चलाई।

पिछले साल दिसम्बर में तुलसी रामसे का भी निधन हो गया। 77 साल के तुलसी का निधन सीने में दर्द की शिकायत के बाद हुआ और जब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग