ऐपशहर

चार दिनों के भीतर 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन'

रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' तो बॉक्स ऑफिस पर जैसे रुकने का नाम नहीं ले रही। मल्टीस्टारर इस फिल्म ने दर्शकों पर अच्छा जादू कर रखा है और 100 करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी है...

नवभारतटाइम्स.कॉम 24 Oct 2017, 8:31 am
रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' तो बॉक्स ऑफिस पर जैसे रुकने का नाम नहीं ले रही। मल्टीस्टारर इस फिल्म ने दर्शकों पर अच्छा जादू कर रखा है और 100 करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी है।
नवभारतटाइम्स.कॉम golmaal-again


बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज़ के चौथे दिन यानी सोमवार को करीब 16 करोड़ की कमाई की है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर सफल प्रदर्शन कह सकते हैं। हालांकि, इस फिल्म की सोमवार की कमाई वरुण धवन की 'जुड़वां 2' की तुलना में कम ही है। हालांकि, 'जुड़वां 2' का वह सोमवार नैशनल हॉलिडे वाला दिन भी रहा था। फिल्म ने पहले दिन यानी ओपनिंग डे शुक्रवार को 30.10 करोड़ रुपए की कमाई की और दूसरे दिन 28.5 करोड़ की कमाई हुई। रविवार को भी फिल्म ने 28.5 करोड़ का बिज़नस किया। इस तरह पहले वीकेंड में 'गोलमाल अगेन' ने 3 दिनों में कुल मिलाकर 87.1 करोड़ रुपए की कमाई की। चार दिनों में फिल्म ने कुल मिलाकर 103 करोड़ रुपए की शानदार कमाी की।

'गोलमाल अगेन' में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयष तलपडे, कुणाल खेमू, प्रकाश राज और नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिका में हैं। यह 'गोलमाल' की चौथी सीरीज़ है और रोहित शेट्टी के साथ अजय देवगन की 10वीं फिल्म।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग