ऐपशहर

इन कारणों से 'शुभ मंगल सावधान' देखना तो बनता है

शुक्रवार को आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' रिलीज हो रही है...

नवभारतटाइम्स.कॉम 31 Aug 2017, 5:23 pm
शुक्रवार को आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' रिलीज हो रही है। इस फिल्म का विषय ही ऐसा है कि इस पर बहुत सारी बातें हो रही हैं। शायद पहली बार ऐसा हो रहा है कि फिल्म का हीरो ही ऐसी बीमारी से परेशान है, जिस पर बात करने में लोग हिचकिचाते हैं। बता दें कि हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बरेली की बर्फी' और भूमि की फिल्म 'टॉइलेट एक प्रेम कथा' बॉक्स ऑफिस पर 100-100 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इसके अलावा हम आपको कुछ ऐसे कारण बता रहे हैं, जिनकी वजह से आपको 'शुभ मंगल सावधान' जरूर देखनी चाहिए।
नवभारतटाइम्स.कॉम ayushman


पढ़ें: मैं शादी से पहले सेक्स को सही मानता हूं: आयुष्मान खुराना

लीक से हटकर कहानी
आपने हमेशा देखा होगा कि ज्यादातर फिल्मों में हीरो की भूमिका एक स्ट्रांग मैन की होती है। ऐसी कहानी पर शायद ही कभी फिल्म बनी हो, जिसमें फिल्म का हीरो अजीब बीमारी से पीड़ित हो। फिल्म में हीरो-हीरोइन के बीच प्यार होता है और उनकी शादी होने वाली होती है लेकिन तभी हीरो को अपनी इस 'कमजोरी' के बारे में पता चलता है। सब लोग सकते में आ जाते हैं। अब देखना होगा कि क्या प्यार यहां भी जीत पाएगा?

आयुष्मान-भूमि की जोड़ी

इससे पहले ये दोनों दम लगा के हइशा में भी काम कर चुके हैं। उस फिल्म में भूमि ने आयुष्मान की बीवी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में काफी मोटी दिखने वाली भूमि को आयुष्मान अपनी पीठ पर लादकर एक रेस में हिस्सा लेते हैं और जीतते भी हैं। अब वही भूमि एकदम स्लिम फिट अवतार में आयुष्मान के साथ एक नई फिल्म में आ रही हैं। ऐसे में इस जोड़ी को दोबारा साथ काम करते देखना तो बनता है।


बोल्ड है फिल्म की भाषा
फिल्म के डायलॉग काफी बोल्ड हैं। कई बार डबलमीनिंग बातें भी बोली गई हैं लेकिन कहीं भी यह बातें अपनी सीमा लांघती नहीं दिखती हैं। पारिवारिक रिश्तों के बीच जिन बातों को बोलने में काफी झिझक होती है, फिल्म में उन्हीं पर खूब बातें की गई हैं।

मेसेज देने में कामयाब है फिल्म
फिल्म से हम उम्मीद रखते हैं कि यह अपना उद्देश्य जरूर पूरी करेगी। लोगों को मेसेज दिया जा सकेगा कि प्यार के बीच कोई भी कमी नहीं आ सकती है। इसके साथ ही लोगों में 'उन' विषयों को लेकर बात करने की हिम्मत भी आएगी, जिनको अक्सर गैरजरूरी समझा जाता है।

यहां क्लिक कर देखें फिल्म का ट्रेलर

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग