ऐपशहर

प्रभास-श्रद्धा की 'साहो' में विलन बनेंगे जैकी श्रॉफ

फिल्म में चंकी पांडे जहां डार्क किरदार में होंगे, वहीं जैकी श्रॉफ बेहद सरल-सहज और कूल टाइप के विलन का किरदार निभाएंगे, इसके अलावा फिल्म में नील नितिन मुकेश एक तकनीकी विलन की भूमिका में होंगे।

नवभारतटाइम्स.कॉम 21 Aug 2017, 9:21 am
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बाहुबली यानी प्रभास ने अपनी अगली फिल्म 'साहो' की शूटिंग शुरू कर दी हैं। लम्बे तलाश और इंतजार के बाद फिल्म के निर्माताओं ने प्रभास के ऑपोजिट लीडिंग लेडी के लिए अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को फाइनल किया है और अब फिल्म में खलनायक की एक बेहद अहम भूमिका के लिए बॉलिवुड के बिड़ू यानी जैकी श्रॉफ को साइन कर लिया गया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम jackie shroff is all set to join prabhas and shraddha starer film saaho
प्रभास-श्रद्धा की 'साहो' में विलन बनेंगे जैकी श्रॉफ


'साहो' में जैकी श्रॉफ खलनायक भी भूमिका में नजर आएंगे। जैकी अगले हफ्ते से 'साहो' की शूटिंग शुरू करेंगे। वैसे 'साहो' में जैकी के अलावा दो और भी विलन होंगे। नील नितिन मुकेश और चंकी पांडे भी फिल्म में विलन का रोल निभाएंगे। खबर है कि 'साहो' में तीन विलन होंगे और तीनों ही विलन बॉलिवुड से हैं।

फिल्म में चंकी पांडे जहां डार्क किरदार में होंगे, वहीं जैकी श्रॉफ बेहद सरल-सहज और कूल टाइप के विलन का किरदार निभाएंगे, इसके अलावा फिल्म में नील नितिन मुकेश एक तकनीकी विलन की भूमिका में होंगे। इन दिनों हैदराबाद में 'साहो' की शूटिंग चल रही है।

जैकी अंतिम बार निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' में विलन की भूमिका में नजर आए थे। जैकी ने 'साहो' में काम करने के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं 'साहो' में प्रभास के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं। प्रभास इस समय भारत के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक हैं। यह जानना शानदार था कि वह मुझपर विश्वास करते हैं और सोचते हैं कि मैं इस तरह के किरदार को बखूबी निभा सकता हूं।'

पहले 'बाहुबली' और बाद में 'बाहुबली 2' की अपार सफलता के बाद प्रभास का स्टारडम एक अलग ही लेवल पर जा पहुंचा है। यही वजह है कि प्रभास 'साहो' के लिए 30 करोड़ रुपये बतौर फीस चार्ज कर रहे हैं। 'साहो' को 150 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया जाना है। 'साहो' तमिल, तेलुगू और हिंदी में एकसाथ रिलीज होगी। इस फिल्म के लिए प्रभास ने वजन भी काफी कम किया है। 'बाहुबली' के बाद अब प्रभास से उनके प्रशंसकों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग