ऐपशहर

कंगना रनौत ने किया बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख, मुंबई पुलिस की FIR के खिलाफ याचिका

Kangana Ranaut moves bombay high court to quash Mumbai Police FIR against her and rangoli chandel: बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी बहन के खिलाफ मुंबई पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की थी। अब कंगना ने इस रिपोर्ट के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

पीटीआई 23 Nov 2020, 2:58 pm
कुछ दिनों पहले ही कोर्ट के आदेश पर मुंबई पुलिस ने ऐक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ सोशल मीडिया के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास और राजद्रोह के आरोपों में एफआईआर दर्ज कराई थी। अब कंगना और रंगोली ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख करते हुए मुंबई पुलिस की एफआईआर को खत्म किए जाने की याचिका दाखिल की है।
नवभारतटाइम्स.कॉम kangana


कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने सोमवार को बताया, 'कंगना और रंगोली ने बॉम्बे हाई कोर्ट में मजिस्ट्रेट के ऑर्डर पर की गई एफआईआर को समाप्त करने की याचिका दाखिल की है।' इस याचिका में कंगना के वकील ने मुंबई पुलिस के समन पर भी स्टे लगाए जाने की मांग की है जिसमें पुलिस ने कंगना और उनकी बहन को पूछताछ के लिए थाने में हाजिर होने को कहा था।

पिछले हफ्ते ही मुंबई पुलिस ने तीसरी बार कंगना रनौत और उनकी बहन को समन भेजा था और 23-24 नवंबर को बयान दर्ज कराने के लिए थाने में हाजिर होने को कहा था। कंगना को इससे पहले भी दो बार मुंबई पुलिस का समन भेजा जा चुका है लेकिन वह पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुई हैं।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग