ऐपशहर

अपनी 600 की साड़ी को नोटिस किए जाने पर बोलीं Kangana Ranaut

हाल ही में कंगना रनौत एयरपोर्ट पर 600 रुपए की कॉटन की साड़ी में नजर आई थीं, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया। कंगना ने अपनी साड़ी नोटिस किए जाने पर कुछ बातें कही हैं।

एजेंसियां 26 Aug 2019, 1:25 pm
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में उस वक्त सुर्खियां बटोरीं, जब वह कॉटन की साड़ी में एयरपोर्ट पर नजर आईं। इसी को लेकर कंगना ने कहा कि जरूरत से ज्यादा संसाधनों का उपयोग करने वाली पीढ़ी मेरी 600 रुपये की साड़ी को भी नोटिस कर रही है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Kangana-Ranaut


कंगना ने लोगों और फैशन इंडस्ट्री से विचारशील होने और मशहूर हस्तियों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है। कंगना ने कहा, 'लोगों ने इसे नोटिस किया यह जानकर मुझे खुशी हुई। मैं फैशन इंडस्ट्री को कहती हूं कि हम एक पीढ़ी के रूप में संसाधनों का जरूरत से ज्यादा उपभोग कर रहे हैं। हमें विचारशील होना होगा।'


View this post on Instagram Stunning Kangana Ranaut at Ramp @lakmefashionwk . Pic courtesy: Yogen shah #lfw #LakmeFashionWeek #LFWWF19 #kanganaranaut #bollywood #fashion. A post shared by NBT Hindi News (@nbt_hindi_news) on Aug 26, 2019 at 12:21am PDT




उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब लोग दूसरी तरह का स्टाइल करें तो उन्हें प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत है। कंगना ने कहा, 'उन्हें चाहिए कि वे काम की तारीफ करें। हम ऑर्गेनिक कच्ची सामग्री तब लेना पसंद करते हैं, जब वह फैंसी स्टोर में आती है, लेकिन हम वास्तव में उन लोगों (किसान और हैंडीक्राफ्ट्समैन) को नहीं देखते, जो तैयार करते हैं। वे बहुत गरीब होते हैं। वे कीटनाशक और सिंथेटिक कपड़े खुद से नहीं खरीद सकते। हमें इसका एहसास नहीं है। हमें उनकी सराहना करनी चाहिए।'



यहां हम आपको एक बार फिर याद दिला दें कि कंगना की बहन रंगोली ने खुद यह ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने जयपुर जाते समय एयरपोर्ट पर 600 की साड़ी पहनी है और इसी के बाद उनकी इस साड़ी को लेकर चर्चा शुरू हो गई।


हालांकि, रंगोली के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने कंगना के लक्जूरियस बैग और ब्लेज़र की ओर इशारा करना शुरू कर दिया। किसी ने कॉमेंट किया, '600 की साड़ी के साथ प्राडा की बैग क्यों? बिल्कुल पाखंडी।' वहीं एक अन्य यूजर ने कंगना की बहन को झूठा बताया था।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग