ऐपशहर

वीडियो: कंगना रनौत ने की अपील- गंगा में ना बहाएं मेरी राख, एक डर है इसकी वजह

Kangana Ranaut Shares Poem: कंगना रनौत ने एक और कविता लिखी है। इस कविता में उन्होंने अपनी आखिरी इच्छा जताई है। साथ ही बताया है कि वह क्यों नहीं चाहतीं कि उनकी राख गंगा में बहाई जाए।

नवभारतटाइम्स.कॉम 27 Dec 2020, 12:56 pm
कंगना रनौत न सिर्फ ज्वलंत मुद्दों पर दिल खोलकर अपनी बात रखती हैं बल्कि फैन्स की अपनी जिंदगी की घटनाओं से भी रूबरू करवाती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी हाइकिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। अब उनकी कविता 'राख' चर्चा में है। लॉकडाउन के वक्त भी उन्होंने एक कविता लिखी थी।
नवभारतटाइम्स.कॉम kangana ranaut


परिवार के साथ हाइकिंग पर गई थी कंगना
कंगना रनौत अपनी नई भाभी और रंगोली के साथ हाल ही में हाइकिंग पर गई थीं। इस दौरान उनके मन में कुछ विचार आए जिन्हें उन्होंने कविता के रूप में शेयर किया है। उन्होंने इसके वीडियो के साथ लिखा है, राख टाइटल की कविता लिखी है, हाइकिंग के दौरान इसकी प्रेरणा मिली, जब वक्त मिले तो देखें। इस कविता में कंगना ने कहा है, मेरी राख गंगा में मत बहाना। हर नदी सागर के साथ जाकर मिलती है। मुझे सागर की गहराइयों से डर लगता है। मैं आसमान को छूना चाहती हूं। मेरी राख को पहाड़ों पर बिखेर देना। देखें वीडियो...
View this post on Instagram A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

फैन्स को इन फिल्मों का इंतजार
इंट्रेस्टिंग बात ये है कि कंगना ने जो कविता पहले लिखी थी उसमें आकाश के बारे में बात की थी और उसका टाइटल 'आसमान' था। वर्क फ्रंट पर बात करें तो कंगना फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। वहीं फिल्म 'धाकड़' और 'तेजस' की तैयारियां भी चल रही हं।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग