ऐपशहर

Video: करीना कपूर ने 'टॉम एंड जेरी' के बहाने तैमूर को समझाया क्‍यों जरूरी है कोविड-19 वैक्सीन

सरकार ने 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को भी वैक्सीन (Covid-19 Vaccination) लगाने के लिए कह दिया है। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। करीना कपूर (Kareena kapoor) ने बेहद दिलचस्प वीडियो शेयर कर वैक्सिनेशन के महत्व के बारे में बताया है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 29 Apr 2021, 8:10 pm
देश में इस समय कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है और रोजाना लाखों मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सरकार ने 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को भी वैक्सीन (Covid-19 Vaccination) लगाने के लिए कह दिया है। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। बॉलिवुड सिलेब्स लोगों से अपील कर रहे हैं कि रजिस्ट्रेशन करवाएं और वैक्सीन लगवाएं। ऐक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena kapoor) ने बेहद दिलचस्प वीडियो शेयर कर वैक्सिनेशन के महत्व के बारे में बताया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम करीना कपूर और तैमूर
करीना कपूर और तैमूर


करीना कपूर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि करीना कपूर ने अपने बेटे तैमूर अली खान को कोरोना वैक्सिनेशन के बारे में बताने के लिए टॉम एंड जेरी के वीडियो का सहारा लिया। इस वीडियो में टॉम एंड जेरी की मजेदार हरकतों से कोरोना वायरस भगाने के लिए वैक्सीन का इस्तेमाल दिखाया गया है।

View this post on Instagram A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

करीना कपूर ने वीडियो के साथ लिखा, 'हमें एहसास नहीं होता कि हमारे बच्चे भी आस-पास हो रही चीजों को ध्यान से सुनते और समझते हैं, साथ ही उनके मन में भी डर होता है। हमने तैमूर से बात करते हुए उसे समझाया कि हर एडल्ट को वैक्सीन लेना जरूरी है। मेडिकल स्टाफ, फार्मा और लाखों लोग जो इन दिनों लोगों की मदद कर रहे हैं उनकी भी हमें मदद करनी चाहिए। प्लीज आप सभी लोग वैक्सीन के लिए रजिस्टर करवाएं और अपनी बारी का इंतजार करें।'

इससे पहले करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर लोगों को जागरुक करने के लिए एक पोस्ट शेयर की थी। करीना कपूर ने लिखा था, 'मेरे लिए ये अकल्पनीय है कि अभी तक लोग देश की गंभीर स्थिति समझ नहीं रहे हैं। अगली बार आप बाहर निकलें या चिन के नीचे मास्क पहनें या नियम का उल्लंघन करें तो एक बार डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के बारे में सोच लीजिएगा। वे दिमागी और शारीरिक रूप से टूटने के कगार पर हैं। आपमें से जो लोग ये पढ़ रहे हैं वो चेन ब्रेक करने के लिए जिम्मेदार हैं। अब पहले से कहीं ज्यादा भारत को आपकी जरूरत है।'

View this post on Instagram A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग