ऐपशहर

#MeToo के जरिए मुझे बदनाम कर रहे हैं अनुराग कश्यप और मोटवानी: विकास बहल

फैंटम फिल्म्स में विकास के दो पार्टनर रहे अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी दोनों ने माना था कि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि उन्होंने यौन शोषण किया था और इस पर माफी भी मांगी थी।

मुंबई मिरर 10 Oct 2018, 5:42 pm
फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व एंप्लॉयी ने #MeToo कैंपेन के तहत फिल्म डायरेक्टर विकास बहल पर सेक्शुअल असॉल्ट का आरोप लगाया था। इसके बाद फैंटम फिल्म्स में विकास के दो पार्टनर रहे अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी दोनों ने माना था कि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि उन्होंने यौन शोषण किया था और इस पर माफी भी मांगी थी। इस पर विकास बहल ने कहा है कि ये दोनों डायरेक्टर ने मीटू कैंपेन के नाम पर मौके का फायदा उठाया है और उन्हें बदनाम कर रहे हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम vikas


पढ़ें: एक और ऐक्ट्रेस ने विकास बहल पर लगाए सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप

इस मामले में अब विकास बहल ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी को लीगल नोटिस भेजा है। एक ईमेल से भेजे गए जवाब में उन्होंने कहा है कि ये दोनों ही उनके खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं और ऐसा दिखा रहे हैं कि बहल के कारण ही फैंटम फिल्म्स खत्म हुआ है।

जयकर ऐंड पार्टनर्स के वकील ऐडवोकेट शमशेर गरुण के जरिए जारी किए गए नोटिस में यह आरोप लगाया गया है कि अनुराग कश्यप में प्रॉडक्शन हाउस के एक व्यक्ति को बहल के खिलाफ आरोप लगाने के लिए उसे रिश्वत दी थी। बता दें कि फैंटम फिल्म्स की एक एंप्लॉयी ने 2015 में फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रमोशन के दौरान गोवा में विकास बहल पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था।

पढ़ें: 'विकास बहल ने मेरी ड्रेस में हाथ डाला और फिर...'

पढ़ें: #MeToo का इंतजार करने की जगह #ITSNOTOK कहने का वक्त


बता दें कि फैंटम फिल्म्स को अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, विकास बहल और मधु मंतेना ने 2011 इस प्रॉडक्शन हाउस की स्थापना की थी। इस प्रॉडक्शन हाउस ने 'लुटेरा', 'हंसी तो फंसी' और सुपरहिट फिल्म 'क्वीन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई थीं। बहल का आरोप है कि अपने निजी मतभेदों के कारण कश्यप, मोटवानी और मंतेना ने फैंटम फिल्म्स को खत्म करने के लिए विकास बहल पर ऐसे गलत आरोप लगाए हैं।

पढ़ें: 'विकास बहल हर समय मुझसे सेक्स की बातें करते थे'

नोटिस में यह भी कहा गया है कि साल 2017 में इसी मुद्दे पर अनुराग कश्यप के दिए गए स्टेटमेंट में और अब दिए गए स्टेटमेंट में विरोधाभास है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि पिछले ही महीने मोटवानी ने विकास बहल से मुलाकात की थी और कथित पीड़िता से हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट दिखाया था जिसमें उसने सेक्शुअल असॉल्ट की किसी भी घटना से इनकार किया था।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग