ऐपशहर

'लगान' वाली ऐक्‍ट्रेस ग्रेसी सिंह 2022 में कर लेंगी शादी? 'मिस्‍टर राइट' संग सेटल होने की तैयारी

दिसंबर 2020 में दिए एक इंटरव्‍यू में ग्रेसी सिंह (Gracy Singh) ने शादी के में बारे में बात की थी। उनका नाम कभी भी किसी बॉलिवुड ऐक्‍टर के साथ नहीं जुड़ा। उन्‍होंने कहा था कि उन्‍हें नहीं लगता कि अभी भी शादी की सही समय है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 16 Jun 2021, 5:06 pm
साल 2001 में रिलीज हुई 'लगान' (Lagaan) को 20 साल पूरे हो गए हैं। फिल्‍म में आमिर खान के ऑपोजिट ऐक्‍ट्रेस ग्रेसी सिंह (Gracy Singh) थीं जिन्‍हें काफी पसंद किया गया था। वह जल्‍द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं। इस बारे में उन्‍होंने कुछ दिनों पहले संकेत दिए थे।
नवभारतटाइम्स.कॉम Gracy Singh In Lagaan
Gracy Singh In Lagaan


हमारे सहयोगी ई-टाइम्‍स को दिसंबर 2020 में दिए एक इंटरव्‍यू में ग्रेसी ने शादी के में बारे में बात की थी। उनका नाम कभी भी किसी बॉलिवुड ऐक्‍टर के साथ नहीं जुड़ा। उन्‍होंने कहा था, 'मुझे नहीं लगता है कि अभी भी शादी की सही समय है। शायद दो साल बाद हो।' अब इससे अंदाजा लगाया था कि वह 2022 में अपने 'मिस्‍टर राइट' के साथ सेटल हो सकती हैं।

ज्‍यादातर रीजनल फिल्‍मों में किया काम
इसी इंटरव्‍यू में ग्रेसी ने फिल्‍मी दुनिया में वापसी के सवाल पर कहा था, 'मैंने 7 से 8 साल फिल्‍मों में काम किया। इसमें भी ज्‍यादातर रीजनल फिल्‍में थीं। मेरी बहुत ज्‍यादा महत्‍वकांक्षा नहीं रही है। दिक्‍कतें तब शुरू होती हैं जब आपकी कुछ उम्‍मीदें होती हैं। मैं हमेशा वर्तमान में रहती हूं। मैं दो बड़ी फिल्‍में 'लगान' और 'मुन्‍नाभाई एमबीबीएस' कीं और मुझे मालूम था कि ये बड़े स्‍तर पर काम करेंगी और लंबे समय तक याद की जाएंगी।'

फिल्‍ममेकर्स को नहीं करती हैं कॉल
इस दौरान ग्रेसी ने यह भी बताया था कि वह काम के लिए फिल्‍ममेकर्स को कॉल नहीं करती हैं। ऐक्‍ट्रेस के मुताबिक, 'मेरे मैनेजर जोशी जी यह काम करते थे। वह लगातार फोन लगाते थे ताकि मुझे प्रॉजेक्‍ट्स मिल जाएं। 2008 में उनका निधन हो गया। उसके बाद मैंने फिल्‍ममेकर्स को ज्‍यादा कॉल्‍स नहीं कीं। मेरे पास कॉन्‍टैक्‍ट्स भी नहीं हैं। धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ कि मुझे कुछ और करना चाहिए। जब जोशी जी जीवित थे, तब भी मैं उनसे कहती थी कि अब बस, अब मुझे कुछ और करने दो, मेरी लाइफ का मिशन सिर्फ ऐक्टिंग नहीं है।'

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग