ऐपशहर

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर लारा दत्ता ने कही थी ऐसी बात, गूंज उठी तालियां

साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली लाला दत्ता (Lara Dutta Miss Universe 2000) ने भले ही बॉलिवुड में कुछ ही फिल्में की है लेकिन काफी कम समय में ऐक्ट्रेस ने लोगों के दिलों में खास पहचान बनाई है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 16 Apr 2021, 9:20 am
साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली लाला दत्ता (Lara Dutta Miss Universe 2000) ने भले ही बॉलिवुड में कुछ ही फिल्में की है लेकिन काफी कम समय में ही ऐक्ट्रेस ने लोगों के दिलों में खास पहचान बनाई है। लारा दत्ता ने जब यह ब्यूटी पेजंट का खिताब अपने नाम किया, तब पेजंट के इतिहास में ऐसा दूसरी बार था कि किसी भारतीय ने यह खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले 1994 में सुष्मिता सेन यह खिताब अपने नाम कर चुकी थीं।
नवभारतटाइम्स.कॉम लारा दत्ता कुछ इस तरह किया था खिताब अपने नाम


लारा दत्ता सेलिब्रेट कर रही हैं अपना 43वां बर्थडे
लारा दत्ता (Lara Dutta) आज अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं और इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प किस्से बताएंगे। आपको बता दें कि लारा 16 अप्रैल को अपना बर्थडे मनाती हैं। साला 2000 में पेजंट के फाइनल राउंड के दौरान लारा और उनकी दूसरी फाइनलिस्ट साथियों जैसे वेनेजुएला की क्लॉडिया मोरेनो और स्पेन की हेलेन लिंडेस सभी से एक ही सवाल पूछे गए। सवाल यह था कि साइप्रस में जो ब्यूटी पेजंट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है और प्रदर्शन करने वाले लोगों का मानना है कि यह पेजेंट महिलाओं का अपमान करता है। क्या ऐसा कहना सही है।

औरतों को लेकर लारा दत्ता से पूछा गया था ये सवाल
साल 2000 की मिस यूनिवर्स फाइनलिस्ट लारा, क्लाउडिया और हेलेन तीनों से यही सवाल पूछा गया। मिस यूनिवर्स पेजंट को महिलाओं के लिए अपमान जनक बताते हुए विरोध प्रदर्शन करना क्या सही है? जज आगे बोलते हैं अगर आपको विरोध करने वाले लोगों को समझाना होगा तो आप किस तरह से समझाएंगे? लारा ने बड़े ही शानदार तरीके से जवाब देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि मिस यूनिवर्स पेजंट का खिताब ऐसा है जो महिलाओं को उन सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए एक मंच देता है जहां हम जाना चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं, यह उद्यमिता हो, यह सशस्त्र बल हो, राजनीति हो। हमारी पसंद और विचारों को आवाज देने के लिए एक मंच देता है जो हमें मजबूत, स्वतंत्र बनाता है कि जो हम आज हैं। लारा का जवाब सुनते ही जज काफी खुश हुए और पूरी हॉल तालियों से गुंजने लगी।


लारा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। आपको बता दें कि जब साल 2000 में लारा मिस यूनिवर्स बनी तो वहीं प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया। सिर्फ इतना ही नहीं लारा और प्रियंका ने अक्षय कुमार के साथ पहली बॉलिवुड डेब्यू फिल्म 'अंदाज' की। लारा पार्टनर, डॉन 2, हाउसफुल और सिंह इज़ ब्लिंग में काम कर चुकी हैं। वह जल्द ही बेलबॉटम में दिखाई देंगी, जहां वह अक्षय के साथ अहम किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में वाणी कपूर और हुमा कुरैशी भी हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। आपको बता दें कि साल 2011 में लारा दत्ता ने टेनिस स्टार महेश भूपति से शादी की और उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम सायरा है।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग