ऐपशहर

'द फेम गेम' के लिए माधुरी दीक्षित फैन्स को यूं कर रहीं तैयार, मधुबाला वाले अंदाज में कहा- मान जाओ न

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)अपने वेब सीरीज़ 'द फेम गेम' (The Fame Game) के लिए फैन्स को रिमाइंडर सेट करने की याद दिलाई है। इस वीडियो में वह मधुबाला के गाने 'अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ न' पर डांस करती नजर आ रही हैं और फैन्स के लिए लिखा है- 'द फेम गेम 25 फरवरी को रिलीज़ हो रहा है, रिमांइडर सेट करना है... मान जाओ न।'

Edited byएंटरटेनमेंट डेस्क | नवभारतटाइम्स.कॉम 23 Feb 2022, 8:37 pm
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)अपने वेब सीरीज़ 'द फेम गेम' (The Fame Game) की रिलीज़ को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उनकी यह बेचैनी उनके लेटेस्ट पोस्ट में भी नजर आ रही है। माधुरी दीक्षित ने अपना एक ब्लैक एंड वाइट वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मधुबाला के गाने 'अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ न' पर डांस करती नजर आ रही हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम Madhuri Dixit reminds her fans about release of her web series The Fame Game
Madhuri Dixit reminds her fans about release of her web series The Fame Game


इस वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने अपने फैन्स को वेब सीरीज़ देखने के लिए रिमांइडर सेट करने को कहा है। उन्होंने लिखा है, 'द फेम गेम 25 फरवरी को रिलीज़ हो रहा है, रिमांइडर सेट करना है... मान जाओ न।' इसी के साथ उन्होंने #TheFameGameOnNetflix हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है।

View this post on Instagram A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

बता दें कि धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित 'द फेम गेम' से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं। ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आनेवाले इस शो में वह अनामिका आनंद के रोल में नजर आएंगी। इस सीरीज में भी उनका किरदार एक बॉलिवुड स्टार का है।

View this post on Instagram A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

सीरीज में एक स्टार की चकाचौंध के पीछे की अंधेरी दुनिया का नजारा दिखाया गया है। इस सीरीज़ में संजय कपूर, मानव कौल, लक्षवीर सरन, सुहासिनी मुले और मुस्कान जाफरी अहम रोल में हैं।

माधुरी के इस शो का नाम पहला 'फाइंडिंग अनामिका ' रखा गया था, लेकिन बाद में इस सीरीज को प्रड्यूसर करण जौहर ने इसका नाम 'द फेम गेम' रख दिया।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग