ऐपशहर

'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' के कन्हू ने अब सच में पीएम मोदी को किए ट्वीट्स

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज होते ही सुर्खियों में आ चुका है। अब फिल्म के किरदार कन्हू के ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री को ट्वीट भी किए गए हैं।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 21 Feb 2019, 6:47 pm
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि मां के साथ एक दुर्घटना होने के बाद एक 8 साल का बच्चा कन्हू प्रधानमंत्री को चिट्टी लिखता है। यह फिल्म ओपन डिफिकेशन (खुले में शौंच) और सैनिटेशन प्रॉब्लम के मुद्दे पर है।
नवभारतटाइम्स.कॉम मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर


यह तो रही फिल्म की बात लेकिन अब फिल्म के किरदार कन्हू के नाम से बने ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी को असलियत में भी ट्वीट किए गए हैं। इन ट्वीट्स में देश में वर्तमान स्थिति के बारे में भी लिखा गया है।


एक ट्वीट में लिखा है,
मेरे प्यारे पीएम, मुझे आपसे मिलना है। क्या आपसे मिलने के लिए बड़ा आदमी होना जरूरी है? क्या आप मेरे जैसे बच्चों से मिलकर हमारी प्रॉब्लम्स नहीं सुनोगे?
आपका प्यारा कन्हू


वहीं आतंकवाद के बारे में भी ट्वीट किया गया है,
मेरे प्यारे प्राइममिनिस्टर
कोई टेररिस्ट क्यों बनता है?
मेरी मां कहती है कि किसी को मारना बुरी बात होती है।
क्या उनकी मां उन्हें ऐसा नहीं कहती?
आपको क्या लगता है?
आपका प्यारा कन्हू

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग