ऐपशहर

#MeToo: 'उसने मेरे पैंट्स में हाथ डालने की कोशिश की'

बॉलिवुड में इस समय #MeToo मूवमेंट से भूचाल मचा हुआ है। रोजाना सेक्शुअल हैरसमेंट के नए-नए आरोप सामने आ रहे हैं। इस मामले पर न सिर्फ ऐक्ट्रेसेस बल्कि ऐक्टर्स भी अपने अनुभव सामने रख रहे हैं।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 16 Oct 2018, 11:29 am
बॉलिवुड में इस समय #MeToo मूवमेंट से भूचाल मचा हुआ है। रोजाना सेक्शुअल हैरसमेंट के नए-नए आरोप सामने आ रहे हैं। इस मामले पर न सिर्फ ऐक्ट्रेसेस बल्कि ऐक्टर्स भी अपने अनुभव सामने रख रहे हैं। हाल में सैफ अली खान ने बताया कि 25 साल पहले उनके साथ भी ऐसी घटनाएं घटित हुई थीं।
नवभारतटाइम्स.कॉम saqib


अब 'रेस 3' के ऐक्टर साकिब सलीम ने भी अपना अनुभव साझा किया है। ऐक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई साकिब ने किसी का नाम तो नहीं लिया है लेकिन बताया है कि कैसे एक व्यक्ति ने अपने हाथ उनकी पैंट्स में डालने की कोशिश की थी। मीडिया से बात करते हुए साकिब ने बताया, 'जब मैं 21 साल का था तब एक आदमी ने मेरे साथ सेक्शुअल हैरसमेंट की कोशिश की थी। उसने अपने हाथ मेरे पैंट्स में डालने की कोशिश की थी।'

उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में उस व्यक्ति के कई गे फ्रेंड्स हैं और वे काफी अच्छे लोग हैं। साकिब ने कहा, 'जब मेरे साथ यह सब हुआ तो मैंने उस आदमी को झटके से हटा दिया और कहा कि अपने काम से काम रखे और मैं वहां से चला गया। जाहिर सी बात है कि मैं इस घटना से डर गया था।'

सेक्शुअल हैरसमेंट पर रोजाना सामने आने वाली नई कहानियों के बारे में साकिब ने कहा, 'ऐसी घटनाओं के बारे में सुनकर दिल टूट जाता है और सेक्शुअल हैरसमेंट करने वाले लोग बहुत भयानक हैं।' बता दें कि अभी तक मी टू मूवमेंट में विकास बहल, साजिद खान, आलोक नाथ, सुभाष घई और नाना पाटेकर जैसे बड़े लोगों पर आरोप लग चुके हैं।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग