ऐपशहर

Rajesh Khanna Death Anniversary: ये हैं भारत के पहले सुपरस्‍टार के 7 आइकॉनिक रोल्‍स

राजेश खन्‍ना ने फिल्‍मों में अपने कैरक्‍टर्स को इस तरह जिया कि वे आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं। हम आपको उनके 7 आइकॉनिक रोल्‍स के बारे में बता रहे हैं जो कि ऑल टाइम सुपरहिट हैं...

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 18 Jul 2019, 4:23 pm
आज यानी 18 जुलाई को भारत के पहले सुपरस्‍टार कहे जाने वाले राजेश खन्‍ना की 7वीं डेथ ऐनिवर्सरी है। फिल्‍मों में उन्‍होंने अपने कैरक्‍टर्स को इस तरह जिया कि वे आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं। यहां हम आपको उनके 7 आइकॉनिक रोल्‍स के बारे में बता रहे हैं जो कि ऑल टाइम सुपरहिट हैं...
नवभारतटाइम्स.कॉम राजेश खन्‍ना के आइकॉनिक रोल्‍स
राजेश खन्‍ना के आइकॉनिक रोल्‍स


आनंद

लेजेंडरी ऐक्‍टर राजेश खन्‍ना ने इस फिल्‍म में एक ऐसे पेशेंट का रोल निभाया जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। ऐसी बीमारी होने के बाद भी उनका किरदार जिंदगी को खुश होकर जीने की बात करता है।

आनंद


अमर प्रेम

इस लव स्‍टोरी में राजेश खन्‍ना और शर्मिला टैगोर लीड रोल में थे। 'अमर प्रेम' को अपने समय से आगे की फिल्‍म माना गया। शर्मिला ने फिल्‍म में प्रॉस्‍टिट्यूट तो राजेश ने इसमें एक अकेले बिजनसमैन का रोल प्‍ले किया। फिल्‍म का डायलॉग 'पुष्‍पा, आई हेट टियर्स' काफी मशहूर हुआ।

अमर प्रेम


नमक हराम

'आनंद' के बाद एक बार फिर राजेश खन्‍ना इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन के साथ नजर आए। फिल्‍म का म्‍यूजिक आरडी बर्मन ने दिया था और इसके गाने 'दिए जलते हैं', 'नदिया से दरिया' और 'मैं शायर बदनाम' काफी सुपरहिट हुए।

नमक हराम


हाथी मेरे साथी

राजेश खन्‍ना और तनुजा की यह फिल्‍म साल 1971 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। इसे राजेश खन्‍ना की बेस्‍ट फिल्‍मों में से एक माना जाता है। उस समय के बच्‍चों को यह फिल्‍म खूब पसंद आई।

हाथी मेरे साथी


बावर्ची

इस कॉमिडी ड्रामा को इंडियन फिल्‍म इंडस्‍ट्री की कल्‍ट क्‍लासिक माना जाता है। इस फिल्‍म से राजेश खन्‍ना ने साबित किया कि न सिर्फ रोमांस बल्कि वह कॉमिडी भी कर सकते हैं। फिल्‍म में वह कुक के किरदार में नजर आए थे।

बावर्ची


इत्‍तेफाक

इस फिल्‍म में राजेश खन्‍ना पेंटर के किरदार में थे जो कि अपनी पत्‍नी की हत्‍या करने की कोशिश करता है। इस फिल्‍म के बेहतरीन थ्रिलर फिल्‍मों में से एक माना जाता है।

इत्‍तेफाक


कटी पतंग

इस फिल्‍म में राजेश खन्‍ना के साथ आशा पारेख नजर आई थीं। इस फिल्‍म का म्‍यूजिक भी आरडी बर्मन ने दिया था और इसके गाने 'ये जो मोहब्‍बत है', 'ये शाम मस्‍तानी' और 'प्‍यार दीवाना होता है' आज भी लोगों के फेवरिट हैं। इस फिल्‍म में राजेश खन्‍ना की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग