ऐपशहर

केरल बाढ़ पीड़ितों को लेकर पायल रोहतगी ने किए आपत्तिजनक कॉमेंट, लोगों ने बुरी तरह लताड़ा

भारी बारिश और बाढ़ के शिकार से अस्त-व्यस्त हुए केरल और वहां की मदद के लिए जहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है, वहीं ऐक्ट्रेस पायल रोहतगी ने केरल की स्थिति को लेकर कुछ ऐसे शर्मनाक ट्वीट्स किए हैं, जिन्हें पढ़कर किसी का भी कलेजा फट जाए।

नवभारतटाइम्स.कॉम 28 Aug 2018, 2:55 pm
भारी बारिश और बाढ़ के शिकार से अस्त-व्यस्त हुए केरल और वहां की मदद के लिए जहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है, वहीं ऐक्ट्रेस पायल रोहतगी ने केरल की स्थिति को लेकर कुछ ऐसे शर्मनाक ट्वीट्स किए हैं, जिन्हें पढ़कर किसी का भी कलेजा फट जाए।
नवभारतटाइम्स.कॉम payal


पायल रोहतगी का कहना है कि केरल में जो प्राकृतिक आपदा आई उसके पीछे मुख्य वजह गो हत्या है और वहां के लोगों को सजा देने का यह भगवान का तरीका है।

इस तरह के ट्वीटस से पायल रोहतगी की टाइमलाइन भरी पड़ी है और किसी भी पायल के इस अवतार पर यकीन नहीं हो रहा है।

पायल ने ट्टीट किया, 'केरल में गौ हत्या पर बैन नहीं है। प्रिय केरलवासियों और वहां के नेताओं हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना सही नहीं है। अगर आप ऐसा करते हैं तो फिर भगवान भी सरेआम ऐसी ही सजा देता है। भगवान एक है और आप धार्मिक भावनाओं को ऐसे ठेस नहीं पहुंचा सकते।'


पायल रोहतगी के इस ट्वीट पर लोग भड़के और उन्हें जमकर बुरा-भला कहा।



अगर आपको लगता है कि लोगों द्वारा कड़ी आलोचना किए जाने के बाद पायल रोहतगी ने माफी मांग ली होगी, तो आप गलत हैं। इसके बाद तो पायल ने और भी असंवेदनशील ट्टीट किए। उन्होंने आगे ट्टीट किया, 'सफलता और असफलता के आधार पर इंसान की हर कथनी-करनी को आंका जाता है। बेटा कर्म, कर्म होता है। चाहे हिंदू हो या फिर मुसलमान, यह किसी को भी नहीं छोड़ेगा। लेकिन हां आप लोगों ने समाज के एक वर्ग को काफी दुख पहुंचाया है।'


पायल यहीं नहीं रुकीं, आगे उन्होंने और क्या-क्या और कैसे ट्वीट किए आप यहां पढ़ सकते हैं:



इन ट्वी्टस को पढ़कर कोई भी आसानी से अंदाज़ा लगा सकता है कि पायल रोहतगी की लोगों ने किस हद तक आलोचना की होगी। यह बहुत ही दुख की बात है कि बाढ़ की त्रासदी झेल रहे केरल के लोगों का दर्द जानने और उसे कम करने के बजाय पायल ने उनके दुख में 'आग में घी डालने' का काम किया है।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग