ऐपशहर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी गांव से काम करके हैं खुश, बोले- जमीन में सोता हूं, बाकी तो सब दिखावा है

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपने होमटाउन बुढ़ाना में हैं। उन्‍होंने कहा कि यहां पर बहुत सुकून है। कोरोना महामारी ने जो एक अच्‍छी चीज उन्‍हें दी, वह यह कि वह शहर के शोर-शराबे और भागदौड़ से दूर हो पाए।

नवभारतटाइम्स.कॉम 5 Sep 2021, 1:07 pm
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बॉलिवुड के सबसे टैलंटेड ऐक्‍टर्स में से एक हैं। वह आखिरी बार 'रात अकेली है' और 'सीरियस मेन' जैसी वेब सीरीज में नजर आए थे। अब वह 'बोले चूड़ियां', 'जोगीरा सारा रा रा', 'संगीन' और 'हीरोपंती 2' जैसी फिल्‍मों में दिखेंगे। हालांकि, अभी वह पपाराजी से दूर काफी समय होमटाउन में बिता रहे हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम Nawazuddin Siddiqui
Nawazuddin Siddiqui


हाल ही में स्‍पॉटबॉय से बातचीत में नवाजुद्दीन ने बताया, 'यहां पर बहुत सुकून है। कोरोना महामारी ने जो एक अच्‍छी चीज मुझे दी, वह यह कि मैं शहर के शोर-शराबे और भागदौड़ से दूर हो पाया। मेरे होमटाउन बुढ़ाना में सबकुछ शांत है। मैं शांति के इस एहसास को समझा नहीं सकता हूं।'

मुंबई में काम हो गया ठप

ऐक्‍टर ने आगे बताया, 'मुंबई में काम ठप हो गया तो मैं घर आ गया। मैंने सोचा था कि यहां कुछ वक्‍त मां के बिताऊंगा और फिर लौट जाऊंगा लेकिन चूंकि मुंबई में कोई काम नहीं हो रहा है, मैं यहीं रुक गया। देखते-देखते साल निकल गया। मुझे महसूस हुआ कि मैं घर पर कितना खुश था।'

घर से कर सकता हूं सबकुछ
वहीं, वर्क फ्रॉम होम के कल्‍चर पर नवाजुद्दीन ने कहा, 'यह तो अब न्‍यू नॉर्मल है। जब तक मैं शूटिंग नहीं कर रहा हूं, यहां से मैं सबकुछ कर सकता हूं जैसे स्‍टोरी सेशन, जूम पर नरेशन और तमाम चीजें। यहां तक कि यहां से डबिंग भी कर सकता हूं।'

दिल से किसान हूं
यह पूछने पर कि वह किसान हैं या ऐक्‍टर, इस सवाल पर नवाज कहते हैं, 'पेशे से ऐक्‍टर हूं लेकिन दिल से मैं किसान हूं। मुझे जमीन से जुड़े रहना पसंद है। मैं सबसे खुश होता हूं जब जमीन पर काम करता हूं। मैं जब बुढ़ाना में होता हूं तो सोता भी जमीन पर हूं। खेती में खुशी मिलती है, बाकी तो सब दिखावा है।'

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग