ऐपशहर

मधुर भंडारकर ने नीरज चोपड़ा से फिल्मों में ऐक्टिंग पर पूछा सवाल, ओलिम्पिक विनर ने दिया दिल खुश करने वाला जवाब

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पर इन दिनों बॉलिवुड मेकर्स की नजरें हैं। हाल ही में मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने इस ओलिम्पिक स्टार से ऐक्टिंग को लेकर बात की तो खिलाड़ी ने इस सवाल का मजेदार जवाब भी दिया।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 19 Aug 2021, 10:50 am
ओलिम्पिक में गोल्ड मेडल विनर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पर इन दिनों बॉलिवुड मेकर्स की नजरें टिकी हैं। हाल ही में मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने नीरज चोपड़ा से मुलाकात की और जब उन्होंने उनसे फिल्मों में ऐक्टिंग को लेकर सवाल पूछा तो खिलाड़ी ने दिल को छू जाने वाला जवाब दे दिया।
नवभारतटाइम्स.कॉम Madhur Bhandarkar asked Neeraj Chopra about his interest in acting
Madhur Bhandarkar asked Neeraj Chopra about his interest in acting


कुछ दिनों पहले ही मधुर भंडारकर ने ओलिम्पिक के स्टार्स नीरज चोपड़ा और मीराबाई चानू से हुई मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। रियल लाइफ स्टोरीज़ पर फिल्में बनाने के लिए मशहूर मधुर भंडारकर के साथ नीरज चोपड़ा और मीराबाई चानू की इन तस्वीरों को देख लोग ये जानने की कोशिश करने लगे कि कहीं वह इनके साथ फिल्में बनाने की तैयारी में तो नहीं।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में इस मुलाकात के बारे में मधुर ने बताया, 'स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मैं दिल्ली में था और मैं एक ऐसे शख्स को जानता था जो इस मुलाकात को संभव बना सकता था। मैंने टोक्यो ओलिम्पिक को काफी करीब से फॉलो किया है। मैं उस शहर में था जहां ये चैम्पियन्स रहते हैं। इसलिए मैं चाहता था कि उनसे मिलूं और मिलकर उन्हें उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दूं, जिन्होंने देश गौरवान्वित किया है। मैंने उनसे किसी फिल्म को लेकर डिस्कस नहीं किया।'

View this post on Instagram A post shared by Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar)

हालांकि, मधुर ने ऐक्टिंग को लेकर नीरज वर्मा का इंटरेस्ट जरूर जानना चाहा। मधुर ने नीरज से पूछा कि क्या वह कभी फिल्मों में काम करना पसंद करेंगे? मधुर ने कहा, 'मैंने नीरज से कहा कि वह सुपरस्टार बन चुके हैं, दुनिया भर में उनके इतने सारे फैन्स हैं, इसलिए मैंने उनसे मजाक में पूछा- आप गुड लुकिंग भी हैं तो क्या कभी फिल्मों में ऐक्टिंग के बारे में सोचा है? उन्होंने जवाब में कहा- मैं ऐक्टिंग करना नहीं चाहती, बस अपने गेम पर फोकस करना चाहता हूं।'

मधुर ने कहा कि उन्हें यह एहसास हो गया कि उन्होंने आगे के लिए अपना रास्ता तय कर रखा है। नीरज ने उनसे यह भी बताया कि वह अभी देश के लिए काफी कुछ करना चाहते हैं।

बॉलिवुड में अब तक कई स्टार खिलाड़ियों के जीवन पर बायॉपिक बन चुकी है और हाल ही में नीरज चोपड़ा से भी उनकी बायॉपिक को लेकर सवाल पूछा गया था। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था, 'मैं बायॉपिक के बारे में नहीं जानता, मैं अपने खेल पर ध्यान देना चाहता हूं। जब खेलना छोड़ दूंगा तब यब सब सही रहेगा। तब उनके पास नई कहानी होगी। अभी के लिए मुझे सिर्फ मेरे खेल पर ही ध्यान देने दें।'

नीरज का मानना है कि किसी भी सक्रिय खिलाड़ी की बायॉपिक नहीं बननी चाहिए और वह इस बारे में अपने रिटायरमेंट के बाद ही सोचेंगे।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग