ऐपशहर

संजय दत्त से उनके बच्चों ने पूछा, पापा क्या आप जेल में थे?

'मैं नहीं चाहता था कि मेरे बच्चे मुझे कैदी के ड्रेस में देखें। जब दोनों बच्चे थोड़े बड़े हो गए तो वह मान्यता से पूछते थे कि पापा कहां गए? तो मान्यता उन्हें कहती थी कि वह कहीं बहुत दूर पहाड़ो में शूटिंग कर रहे हैं। आजकल के बच्चे बहुत स्मार्ट हैं, बच्चे कहते, अगर पहाड़ में हैं तो फोन लगाओ... '

नवभारतटाइम्स.कॉम 22 Sep 2017, 9:02 am
बॉलिवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों अपनी शुक्रवार को रिलीज़ हुई फिल्म 'भूमि' के प्रमोशन में जुटे हैं। फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने बताया कि वह अपने जेल में रहने की बात अपने बच्चों को कभी नहीं बताना चाहते थे, इसलिए कभी भी उन्हें जेल में मुलाकात के लिए भी नहीं बुलाया था, लेकिन कुछ दिन पहले बच्चों ने संजय से पूछा था कि पापा आप जेल में थे क्या?
नवभारतटाइम्स.कॉम papa were you in jail asked bhoomi actor sanjay dutts kids
संजय दत्त से उनके बच्चों ने पूछा, पापा क्या आप जेल में थे?


संजय दत्त ने कहा, 'भगवान की कृपा थी कि जब मैं जेल गया तो मेरे दोनों छोटे बच्चे 2 साल के थे तो उन्हें कुछ याद नहीं कि मैं कहां गया था। मैंने अपनी बीवी मान्यता को साफ मना किया था कि मैं बच्चों को जेल में मुलाकात के लिए लाने के लिए भी कहूं, तो कभी मत लाना। मैं नहीं चाहता था कि मेरे बच्चे मुझे कैदी के ड्रेस में देखें। जब दोनों बच्चे थोड़े बड़े हो गए तो वह मान्यता से पूछते थे कि पापा कहां गए? तो मान्यता उन्हें कहती थी कि वह कहीं बहुत दूर पहाड़ो में शूटिंग कर रहे हैं। आजकल के बच्चे बहुत स्मार्ट हैं, बच्चे कहते, अगर पहाड़ में हैं तो फोन लगाओ... तो मान्यता कहती थी की पापा जहां शूटिंग कर रहे हैं वहां मोबाइल का नेटवर्क नहीं होता है।'

संजय आगे बताते हैं, 'यह मेरा सौभाग्य था कि जेल में एक महीने में 2 बार अपने परिवार से बात करने की परमिशन थी। हर 15 दिन में एक बार बात करने कि परमिशन थी। जब मैं उनसे बात करता तो कहता, मैं अभी पहाड़ से नीचे आया हूं तुम लोगों से फोन में बात करने के लिए, इसके बाद मैं फिर 15 दिनों के लिए पहाड़ पर वापस चला जाऊंगा।'

संजय अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, 'अभी कुछ दिनों पहले कि बात है बच्चे मेरे पास आए और पूछने लगे कि पापा क्या आप जेल में थे? मैंने अपने हिसाब से उन्हें बताया और कहा हां मैं जेल में था लेकिन जब तुम बड़े हो जाओगे तब मैं अच्छे से इस बात को समझाऊंगा। मैं अपनी कहानी जरूर सुनाऊंगा। मेरी कहानी इंट्रेस्टिंग और इमोशनल कहानी है।'

संजय दत्त की फिल्म 'भूमि' 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। फिल्म का निर्देशन 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक ओमंग कुमार ने किया है। फिल्म में संजय दत्त के अलावा अदिति राव हैदरी, शेखर सुमन और शरद केलकर भी अहम भूमिका में हैं। संजय दत्त ने अपनी अगली फिल्म 'साहब बीवी गैंगस्टर 3' की शूटिंग भी शुरू कर दी है, जिसका निर्देशन तिग्मांशु धुलिया कर रहे हैं।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग