ऐपशहर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर पप्पू यादव ने की CBI जांच की मांग, कहा- बड़ी साजिश का शक

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर पप्पू याद उनके पिता से मिलने पटना में उनके घर पहुंचे। पप्पू यादव ने गहरी साजिश का शक जताया है। इस मामले में उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 15 Jun 2020, 12:10 pm
सुशांत सिंह राजपूत का पूरा परिवार इस वक्त गहरे सदमे और दर्द से गुजर रहा। रविवार को इस घटना की खबर मिलते ही जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव पटना में उनके घर शोक व्यक्त करने पहुंचे और उन्होंने वहां मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि सुशांत कभी सुसाइड नहीं कर सकते, इसके पीछे कोई न कोई गहरी साजिश है। उन्होंने इस घटना की जांच की मांग की है।
नवभारतटाइम्स.कॉम pappu-yadav-Sushant


रविवार के सुशांत के घर पहुंचे पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस घटना के लिए सीबीआई जांच की बात कही। उन्होंने दावा किया कि जितना वह सुशांत को जानते हैं, वह कह सकते हैं कि ऐक्टर आत्हत्या नहीं कर सकते और इसकी पूरी सीबीआई जांच हो।


बता दें कि दुख से बेहाल सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह और विधायक नीरज बबलू पटना एयरपोर्ट के लिए सोमवार सुबह निकल चुके हैं। उनके साथ परिवार के कुछ और लोग भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सुशांत के पिताजी के साथ उनकी भाभी और चचेरे भाई भी मुंबई आ रहे हैं।





बताया जा रहा है कि सुशांत का मुम्बई के पवन हंस के पास श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होना है। मिली जानकारी के मुताबिक, शाम चार बजे पवन हंस में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस श्मशान घाट में सुरक्षा के बंदोबस्त में जुट गई है।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग