ऐपशहर

सिनेमटॉग्रफर पीसी श्रीराम बोले- मैंने कंगना रनौत के कारण छोड़ी फिल्म, सोशल मीडिया पर मिला जवाब

pc sreeram rejected a film which has kangana ranaut in lead role: बॉलिवुड के मशहूर सिनेमटॉग्रफर पीसी श्रीराम ने हाल में खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने एक फिल्म केवल इसलिए रिजेक्ट कर दी थी क्योंकि कंगना रनौत उसमें लीड रोल में थी। हालांकि अब कंगना ने भी पीसी श्रीराम को सोशल मीडिया पर जवाब दिया है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 9 Sep 2020, 9:42 am
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिनेमटॉग्रफर और डायरेक्टर पीसी श्रीराम ने हाल में ट्विटर पर लिखा कि उन्हें कंगना रनौत के लीड रोल वाली एक फिल्म ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था। अपने कई ट्वीट्स में श्रीराम ने लिखा, 'मुझे एक फिल्म छोड़नी पड़ी क्योंकि उसमें कंगना रनौत लीड रोल में थीं। मुझे भीतर से अच्छा नहीं लग रहा था और मैंने मेकर्स को अपना पक्ष रखा और उन्होंने उसे समझा भी।'
नवभारतटाइम्स.कॉम kangana


कंगना ने भी लिखा जवाब
श्रीराम के इस ट्वीट का जवाब कंगना ने भी दिया। उन्होंने लिखा, 'मैंने आप जैसे लीजेंड के साथ काम करने का मौका मिस कर दिया सर। यह पूरी तरह से मेरा नुकसान है। मुझे ठीक से नहीं पता कि आपको किस चीज से अच्छा नहीं लग रहा था लेकिन मुझे खुशी है कि आपने अपने मन की सुनी। आपको शुभकामनाएं।' इसके बाद श्रीराम ने भी कंगना के ट्वीट के जवाब में लिखा, 'बेहद सराहनीय'

बयानों के कारण सुर्खियों में हैं कंगना
बता दें कि कंगना लगातार सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और बयानों के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत ने बॉलिवुड में नेपोटिजम के बाद फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल पर बेबाक बयान दिए थे। इसके बाद काफी लोगों ने कंगना की आलोचना भी की थी। कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से भी कर दी थी जिसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें हरामखोर लड़की तक कह दिया था।

मुंबई के लिए निकल चुकी हैं कंगना
वैसे कंगना के कहने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनसे वाई कैटिगरी की सुरक्षा प्रदान की है। मुंबई में शिवसेना कंगना का विरोध कर रही है और इस बीच वह अपने गृह प्रदेश हिमाचल से मुंबई के लिए निकल चुकी हैं। शाम तक कंगना के मुंबई पहुंचने की उम्मीद है।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग