ऐपशहर

पीएम नरेंद्र मोदी ने शेयर किया 'आत्मनिर्भर भारत' पर लता मंगेशकर का वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान पर फिल्म इंडस्ट्री के 200 से ज्यादा सिंगर्स ने एक गाना 'जयतु जयतु भारतम- वसुधैव कुटुंबकम' तैयार किया है। इस गाने को लता मंगेशकर ने ट्वीट किया था। अब इसके वीडियो को प्रधानमंत्री ने खुद भी ट्वीट किया है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 19 May 2020, 10:02 am
कोरोना वायरस से लड़ाई के बीच पूरा देश पिछले 2 महीनों से लॉकडाउन से गुजर रहा है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस संबंध में राष्ट्र के नाम संदेश जारी करते हुए 'आत्मनिर्भर भारत' की भावना का आह्वान किया था। पीएम के इसी संदेश के आधार पर 200 से ज्यादा गायकों ने एक गाना 'जयतु जयतु भारतम- वसुधैव कुटुंबकम' तैयार किया है। इस गाने का वीडियो प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम lata


मशहूर सिंगर लता मंगेशकर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को शेयर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है। इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है।'

इस गाने को इंडियन सिंगर्स राइट्स असोसिएशन के 211 सदस्यों ने तैयार किया है। गाने को आशा भोसले, सोनू निगम, शंकर महादेवन जैसे कई गायकों ने अपनी आवाज दी है। गाने से प्रसून जोशी जैसे गीतकार भी जुड़े हुए हैं। गाने का म्यूजिक शंकर महादेवन ने दिया है। इन सभी आर्टिस्टों ने लॉकडाउन के बीच अपने-अपने हिस्से को अपने घरों पर ही रिकॉर्ड किया है।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग