ऐपशहर

Aryan Drugs Case: गवाह प्रभाकर के वकील बोले- आर्यन की टीम और गोसावी के बीच लेनदेन की बात गलत नहीं

एनसीबी के गवाह प्रभाकर सेल (Prabhakar Sail) के वकील तुषार खंडारे ने कहा कि उन्होंने जो आर्यन खान (Aryan Khan) टीम और किरण गोसावी (Kiran Gosavi) के बीच लेनदेन की बात कही थी तो गलत नहीं थी। एनसीबी के खिलाफ अब 3 गवाह हैं और यह उसके लिए अच्छा नहीं है।

टाइम्सऑफइंडिया.कॉम 9 Nov 2021, 8:37 am
आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan drugs case) में आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस केस में चश्मदीद गवाह रहे प्रभाकर सेल (Prabhakar Sail) ने अब एक एफिडेविट जारी किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि किरण गोसावी (Kiran Gosavi) ने एनसीबी की तरफ से आर्यन की मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) से मोटी रकम की मांग की थी।
नवभारतटाइम्स.कॉम एनसीबी के गवाह प्रभाकर सेल (लेफ्ट)
एनसीबी के गवाह प्रभाकर सेल (लेफ्ट)


हाल ही एक अन्य गवाह ने गोसावी और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की टीम के बीच पैसे के लेन-देन के आरोपों की पुष्टि की थी। लेकिन सैम डिसूजा (इस केस में एनसीबी के मुखबिर) ने दावा किया कि एनसीबी और उसके अधिकारियों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। डिसूजा के दावों के बाद हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने प्रभाकर सैल के वकील तुषार खंडारे से बात की ताकि इस मामले में सामने आ रहे कई विपरीत बयानों पर उनकी राय जानी जा सके।
Aryan Khan News: आर्यन के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला: सैम डिसूजा
'3 गवाहों ने मानी लेन-देन की बात, ये एनसीबी के लिए अच्छा नहीं'
खंडारे ने सैम डिसूजा (Sam D'Souza) के बयान की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा, 'सैम डिसूजा ने कभी इस बात से इनकार नहीं किया कि कोई भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने स्वीकार किया कि एक पेमेंट का भुगतान हुआ था। उन्होंने 50 लाख रुपये के बारे में भी उल्लेख किया था और कहा था कि जाल में शामिल लोग एनसीबी अधिकारी थे। वह यह कहने वाले तीसरे गवाह हैं कि पेमेंट का भुगतान हुआ था और यह एनसीबी के लिए अच्छा नहीं है।'

'पैसों के लेनदेन पर बोलने वाले एनसीबी को जानते थे'
प्रभाकर सैल ने अपने बयानों में आरोप लगाया कि गोसावी और शाहरुख की टीम के बीच 25 करोड़ रुपये की राशि पर चर्चा हुई। खंडारे ने आगे कहा, 'किरण गोसावी ने भी अपने बयान में लेन-देन का जिक्र किया है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया है कि पैसा कहां गया। तो यह स्पष्ट है कि एनसीबी ट्रैप के दौरान पेमेंट भुगतान के बारे में बोलने वाले जो लोग थे, वो एनसीबी को जानते थे और उनसे अच्छी तरह वाकिफ थे। सैम डिसूजा को भी उनकी तारीफ करते हुए सुना गया। कुल मिलाकर बात यह है कि जब हमने पैसे के लेन-देन के बारे में बात की तो हम गलत नहीं थे। एनसीबी इससे इनकार नहीं कर सकती। इस मामले में उनके खिलाफ प्रथम दृष्टया मामला है।'
आर्यन केस में फिरौती के ऐंगल से मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच, CCTV में दिखी पूजा ददलानी की कार
समन के इंतजार में प्रभाकर सेल, अब तक एनसीबी ने नहीं बुलाया
खंडारे ने आश्वासन दिया कि प्रभाकर सैल एनसीबी के साथ सहयोग करने को तैयार हैं और उन्होंने हाल ही में एनसीबी की विजिलेंस टीम के सामने भी उनका एक बयान दर्ज किया। लेकिन प्रभाकर सैल इंतजार कर रहे थे कि एनसीबी की टीम उन्हें भी समन जारी करे। उन्होंने कहा, 'हमने एनसीबी को एक ऐप्लिकेशन दी थी कि हम उपलब्ध हैं और हमने यह भी बताया था कि हमें एनसीबी की ऑपरेशन्स टीम से कोई समन नहीं मिला है जैसा कि एनसीबी के कुछ अधिकारियों ने दावा किया था। हम उनसे अनुरोध करते हैं कि प्लीज हमें समन दें और हम उनके साथ सहयोग करेंगे जैसे हमने उनकी विजिलेंस टीम के साथ किया था।'

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग